देहरादून…जोशीमठ से पिता के साथ पेपर देने आई नाबालिगा, वापसी में बस स्टैंड से लापता
देहरादून। अपने पिता के साथ जोशीमठ से पेपर देने आई एक नाबालिग लड़की मसूरी बस स्टैंड से लापता हो गई। उसके पिता ने कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी की तहरीर सौंपी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
नाबालिगा के पिता के अनुसार वे मूलत: बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। इन दिनों वे जेपी कंपनी में कार्यरत है और जोशीमठ में कारवाड़ी कैंप में रहते हैं। उनके अनुसार बेटी को एक पेपर दिलवाने के लिए वे 16 जुलाई को जोशीमंठ से देहरादून पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को साढ़े 17 वर्षीय उनकी बेटी ने परीक्षा दी और इसके बाद दोनों पिता पुत्री वापस जोशीमठ जाने के लिए मसूरी बस स्टैंड पहुंचे। यहां से उनकी बेटी उन्हें बिना बताए कहीं चली गई।
काफी खोजबीन करने के बाद पिता कल शाम कोतवाली पहुंचे और बेटी का हुलिया बताते हुए मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करते हुए नाबालिगा की तलाश शुरू कर दी है।