नानकमत्ता न्यूज : घर के बाहर सो रहे ढाबा मालिक पर फायर झोंकने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, पत्नी व बेटा हो गए थे घायल

नानकमत्ता। ढाबा मालिक हिम्मत सिंह के स्वजनों पर फायर झोंकने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पिछले रविवार की सुबह की है, जब ढाबा मालिक ग्राम सिद्धान वदिया थाना नानकमत्ता निवासी हिम्मत सिंह पुत्र भगवान सिंह सुबह चार बजे अपने घर के आंगन में अपने परिवार के साथ सो रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए गुरमीत सिंह उर्फ पोला ने 315 बोर के तमंचे व राम सिंह ने 12 बोर के तमंचे से सो रहे हिम्मत पर फायर झोंक दिए थे। जिसमें हिम्मत सिंह की पत्नी सुमित्रा कौर 28 वर्षीय व पुत्र प्रकाश सिंह 11 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के अनुसार सोमवार को ग्राम बरकीडाडी निवासी गुरमेज सिंह उर्फ पोला पुत्र मान सिंह, ग्राम बरकीडाडी निवासी चमकीला पुत्र बलवंत सिंह, ग्राम बरकीडाडी निवासी प्रेम सिंह पुत्र बलदेव सिंह, ग्राम कादर नंगला थाना खैरथल जिला अलवर राजस्थान हाल निवासी खत्री फार्म बरकीडाडी निवासी राम सिंह पुत्र सरदार सिंह, ग्राम किशनपुर निवासी गुरनाम सिंह पुत्र चरन सिंह को कामन नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक संख्या यूके 06 एजे 9835, 315 बोर का एक तमंचा, 12 बोर एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *