अल्मोड़ा …………चायखान-धारखोला मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को सैकड़ों लोगों के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा- जागेश्वर विधानसभा के अंतर्गत चायखान-धारखोला मोटर मार्ग आज भी बदहाली का दंश झेल रहा है। इस मोटर मार्ग की हालत इतनी खराब है कि 9 किलोमीटर का यह मोटर मार्ग जगह जगह पानी के तालाब और कीचड़ भरा पड़ा है।

इस मोटर मार्ग के अविलंब डामरीकरण की मांग को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल ने सैकड़ों ग्रामवासियों के साथ आज उक्त सड़क में धरना दिया तथा विरोध स्वरूप धान के पौधों की रोपाई की।

विदित हो की वर्ष 2014-15 में जब गोविंद सिंह कुंजवाल विधानसभा अध्यक्ष थे उस समय इस रोड का निर्माण कार्य जनहित में कराया गया था।तब से लेकर आज तक ये सड़क अवरुद्ध विकास का दंश झेल रही है।सड़क की हालत यह है कि यदि कोई गाड़ी या टू व्हीलर इस सड़क में आ जाए तो उसे धक्का लगाने के लिए हर समय चार आदमियों की जरूरत पड़ती है।धरने के दौरान ग्रामवासियों ने सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की।

इसके बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल एवम ग्राम वासियों के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया जिसमें पोखरी बैगनिया व पोखरी बिलवाल मोटर मार्ग में डामरीकरण सुधारीकरण की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हुए लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं तब से लगातार क्षेत्र की जनता इस सड़क में डामरीकरण एवं सुधारीकरण की मांग करते आ रही है। इस संदर्भ में क्षेत्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के द्वारा इस सड़क के सुधारीकरण एवम डामरीकरण जो कि 9 किलोमीटर है का आकलन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अल्मोड़ा से बनवाकर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड देहरादून भिजवा दिया गया जो कि शासन में लंबित है।क्षेत्र की जनता मांग करती है कि उसी आकलन के आधार पर तत्काल धनराशि अवमुक्त कर कार्य प्रारंभ कराने के आदेश निर्गत करेंगे।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि समस्त ग्रामवासी बेहद दुखी मन से कहना चाहते हैं कि अगर एक माह के भीतर धनराशि अवमुक्त नहीं हुई तो क्षेत्रवासियों को बहुत बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दीवान सतवाल,मनोज रावत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,दीपक मलाडा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,रमेश आर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य,मोहन नगरकोटी पूर्व प्रधान,शिवराम आर्य, तिलोक सिंह,रमेश बिष्ट,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवीन चंद्र जोशी,विनोद आर्य,राजेंद्र सिंह बिलवाल, दान सिंह नयाल,महेंद्र सिंह रावत, मोहनराम,भास्कर आर्य,खड़क सिंह नयाल,दीपक फर्त्याल,चंदन सिंह बोरा,महेंद्र सिंह नयाल, ललित मोहन,रमेश सिंह फर्त्याल,भीम सिंह फर्त्याल,बालम सिंह बिलवाल,देवेंद्र सिंह बिष्ट,गोपालराम आर्य,मोहन सिंह नयाल,प्रेम प्रकाश जोशी,लाल सिंह अधिकारी,मान सिंह नयाल,बिशन सिंह फर्त्याल,तारा चंद जोशी,उमेश सिंह नयाल, दुर्गादत्त लोहनी ,संदीप तिवारी, दीपक फर्त्याल, चंदन सिंह फर्त्याल, दीवान सिंह फर्त्याल, तिलोक सिंह फर्त्याल,भवानी देवी,रीमा बिलवाल,दीपा देवी,देवकी देवी,कविता बिलवाल,आनंद सिंह फर्त्याल,हरि सिंह गंगोला,रमन सिंह मेहता, भास्कर,आनंद जोशी,रमेश आर्य, पान सिंह फर्त्याल,बलवंत सिंह नैनवाल, गोविंद सिंह नयाल,कमल सिंह नैनवाल, गोविंद सिंह नयाल,बच्ची सिंह बोरा, किशन राम,नंदी देवी,हेम जोशी, कुंदन नयाल, सावित्री देवी सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *