सफलता: देशभर में 14.07 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 11 गिरफ्तार
गुरुग्राम। साइबर ठगी के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हुए महिला समेत 11 आरोपितों से देशभर में 14.07 करोड़ रुपये की ठगी का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपितों के विरुद्ध देशभर में 4169 शिकायत दर्ज हैं। आरोपित प्रशांत जैन, प्रदीप भुटाले, रंजीत, सुयाश शाह, जितेंद्र वशिष्ठ, पूजा चौहान, यशपाल वासुदेव, संचानिया अंकुर, देशराज, नवजीस रहमान और मोहम्मद अनास खान को पुलिस ने विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया था।
आरोपितों के पास से 10 मोबाइल बरामद
आरोपितों के पास से बरामद 10 मोबाइल, एक लैपटॉप और तीन सिम को इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर में डाटा को जांच के लिए भेजा गया था। जांच में पता चला कि आरोपितों ने देशभर में 14.07 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। पुलिस के अनुसार, आरोपितों के विरुद्ध 4169 शिकायत और 192 अभियोग दर्ज है। हरियाणा में 16 मामले दर्ज हैं और गुरुग्राम में सात मामले में दर्ज हैं।
आरोपितों के पास से बरामद हुए लाखों रुपये
आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि वह टास्क बेस्ड फ्राड, शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर और सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करके पैसे ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपितों के पास से 9.54 लाख रुपये बरामद किए थे।