हल्द्वानी…. 10वीं 12वीं पास करने के बाद किए जाने वाले कोर्स को इस विद्यालय मैं अब दूसरी कक्षा से ही सीखेंगे बच्चे

हल्द्वानी। जिस हुनर को सीखने के लिए बच्चों को 10वीं और 12वीं पास करना होता था अब इस विद्यालय द्वारा दूसरी कक्षा से ही बच्चों को इस हुनर के बारे में बताया जा रहा है जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

बता दें कि किसी एप के लिए कोडिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या रोबोटिक से जुड़ा हुआ अनु सीखने के लिए बच्चों को 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद यह कोर्स किया जाता था। जिसके लिए बच्चों को घर से कई किलोमीटर दूर अन्य जगहों पर जाना पड़ता था। अब इस कोर्स को दूसरी कक्षा से ही बच्चे सीखेंगे।

वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर गौलापर द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया है जिसके चलते अब इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे दूसरी कक्षा से ही कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फ्रेंच भाषा, रोबोट, न्यू इनोवेटिव टूल मेकिंग सीख सकेंगे। इसके लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए गौलापर के ग्राम दौलतपुर में स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Vendy Senior Secondary School Daulatpur Gaulapar) में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे बच्चे बचपन से हुनरमंद बन सकते हैं। स्कूल के इस फैसले से गौलापर क्षेत्र के अभिभावकों में ख़ुशी की लहर है।

वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ० विकल बवाड़ी ने बताया की बच्चों को स्किल्ड शिक्षा देने के लिए उन्होंने बड़ा कदम उठाया है साथ ही वह स्कूल में ऑनलाइन लाइब्रेरी की शुरुआत करना चाहते हैं। जिससे उनके विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे देश दुनिया के बारे में नई और आधुनिक तकनीकी से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकें। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन करते हैं जिससे शिक्षकों की भी समय – समय में बौद्धिक क्षमता को परखा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *