उत्तराखंड… कोरोना : मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने लगाया प्रतिबंध
हरिद्वार। मकर संक्रांति पर हरिद्वार जाकर हर हर गंगे करने का विचार है तो इस बार भी आपके हाथ मायूसी ही लगने वाली है। क्योकि हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने इस दिन गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बाहर से आकर गंगा स्नान करने वाले ही नहीं बल्कि हर की पैड़ी के आसपास रहने वाले और जनपद के स्थानीय लोगों के भी गंगा स्नान करने पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि जिले में उस दिन बाहर से आने वाले लोगों को गंगा स्नान करने पर प्रतिबंध रहेगा। स्थानीय श्रद्धालुओं पर भी यही प्रतिबंध लागू होगा।
उन्होंने कहा आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते और ओमिक्रॉम के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
देखें आदेश …