महाराष्ट्र ब्रेकिंग : तीसरी लहर से बचने के लिए रेड जोन वाले 18 जिलों में होम आइसोलेशन बंद
मुंबई। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए हमने राज्य के उन 18 जिलों के मरीजों के लिए होम आइसोलेशन रोकने का फैसला किया है जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। इन जिलों के मरीजों को क्वारैंटाइन सेंटर जाना होगा, होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं होगी। टोपे ने यह भी बताया कि राज्य में 93% संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। टोपे के मुताबिक, दूसरी लहर के दौरान होम आइसोलेशन में रहने वालों की वजह से भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई थी। इन जिलों में सतारा, परभड़ी, उस्मानाबाद,हिंगोली, बीड, जलाना, सिंधु दर्ग, बुलढाण, रत्नागिरी, अमरावती, सांगली, रायगढ़, पुणे, वर्धा, ठाणे, अकोला, कोल्हापुर व नासिक शामिल है।