हल्द्वानी न्यूज : आशाओं की हुंकार : मुख्यमंत्री जी, एक हजार की सम्मान राशि नहीं मासिक वेतन चाहती हैं आशाएँ

हल्द्वानी। 2 अगस्त से चल रही आशा वर्कर्स की हड़ताल राज्य में आशाओं को मासिक वेतन, पेंशन और आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने समेत बारह सूत्रीय मांगों को अनवरत चल रही है। हड़ताल के 17 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार के मुख्यमंत्री इधर उधर की बातें करके मन बहलाव कर रहे हैं।

हड़ताल के सत्रहवें दिन ऐक्टू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा कहा गया कि, “उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री रक्षाबंधन पर आशाओं को एक हजार की सम्मान निधि देने की बात कर रहे हैं लेकिन 17 दिनों से हड़ताल कर रही आशाओं को मासिक वेतन देने पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। यह आंदोलन कर रही आशाओं का मजाक उड़ाने जैसा है।”

हल्द्वानी ब्रेकिंग : सुभाषनगर के लापता पवन कन्याल की तलाश में भुजियाघाट के जंगलों में पुलिस ने की कांबिंग, डॉग स्क्वायड व एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान,फिलहाल नतीजा जीरो


यूनियन ने कहा कि, “उत्तराखण्ड की राज्य सरकार को चाहिये था कि लंबे समय से शोषण की शिकार हो रही आशाएँ का शोषण खत्म करने की ओर बढ़े। लेकिन सरकार इसके ठीक उलट कभी प्रोत्साहन राशि कभी सम्मान राशि के नाम पर छलने की कोशिशें कर रही हैं। परंतु इस बार आशा वर्कर किसी भी छलावे में नहीं आने वाली हैं। इसलिए सम्मान राशि का झुनझुना नहीं तत्काल आशाओं के मासिक वेतन पर निर्णय करे सरकार।”

रानीपोखरी न्यूज : सरकारी चिकित्सालय में आज 18+ के लोगों को लगेगी कोवीशल्ड की पहली व दूसरी डोज

यह भी पढ़ें 👉  29अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


सत्रहवें दिन के धरने में आज भगवती बिष्ट, दीपा बिष्ट, अनुराधा, शांति शर्मा, दीपा बहुगुणा, रीना बाला,मार्था, बीना उपाध्याय, गीता, बीना, पुष्पा, बिमला, यास्मीन, मीना, पुष्पा आदि समेत बड़ी संख्या में आशाएँ शामिल थीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *