हल्द्वानी…ये क्या: पति निकला दहेज लोभी, सास ने कब्जा लिए जेवर और ससुर रखता है गंदी नजर, हल्द्वानी की बेटी पहुंची पुलिस की शरण

हल्द्वानी। पति ही दहेज के लोभी पति हो तो फिर उसके परिजनों को तो बहू की प्रताड़ना के नए नए अंदाजों का प्रयोग करना आसान हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है हल्द्वानी की एक बेटी के साथ जिसका विवाह पिता ने बड़ी ही हसरतों से पंजाब के फजिल्का जिले के अबोहर में किया था। अब हालात यह है कि ससुर अपनी ही पुत्र वधू पर गंदी नजर रखता है और सास ने उसका सारा स्त्रीधन कब्जे में ले लिया है। प्रताड़ित बहू मायके में आई तो यहीं की होकर रह गई। ससुरालियों ने बिना और दहेज के ससुराल में न घुसने के लिए कह दिया है। हारी हुई एक साल तीन महीने की सुहागिन पुलिसकी शरण में पहुंची है। पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।


हल्द्वानी में रामपुर रोड़ स्थित एक कालोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका विवाह 16 जनवरी 2021 को अबोहर निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के समय उसके पिता ने शादी पर 10 लाख रूपये खर्च के अलावा सोने और चाँदी के सामान देने के साथ ही 20 लाख रूपये की नकद राशि भी दी थी। विवाह के दो-तीन दिन के बाद से ही उसके पति औऱ सास ससुर ने उसके साथ दुर्व्यव्हार करना शुरू कर दिया। 19 फरवरी को उसकी सास ने उसे अपने विश्वास में लेते हुए पैरो के बिछुओं को छोड़कर सारी ज्वेलरी अपने पास ये कहते हुए रख ली कि वह बाद में उसे लौटा देगी। उक्त ज्वैलरी आज भी उसकी सास के पास है जो कई बार मेंरे मांगने पर भी नही लौटा रही ।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : यहां आग से झुलसते जंगल में मिला अधजला इंसानी शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार


पीड़िता का कहना है कि उसका पति इंटीमेसी के क्षणों की विडियोग्राफी व फोटोग्राफी करता था, जिसका विरोध करने पर वह उसे मारता व उन रिकोर्डिंग को सार्वजनिक करने की धमकी देता था । विवाह के 4-5 दिन बाद मेरे ससुर विजय भोलूसरिया ने उसे एक पायल दी और बोला कि इसका इनाम तुमको देना होगा । तब वह इस बात का मंतब्य नहीं समझ पायी, लेकिन एक दिन जब वह घर में अकेली सोयी हुई थी तो ससुर कमरे में घुस गया और उसके साथ अश्लीलता करने लगा। पीड़िता के करने पर उसके साथ ससुर ने मारपीट की। जब उसने यह घटना अपने पति को बताई तो उसने इस घटना के बारे में किसी से न कहने को कहा ।

उत्तराखंड…लो कर लो बात: तो क्या झूठी है चुनाव में भाजपा के लिए काम करने वाले मुस्लिम परिवार की मोहल्ले वालों से पिटाई की कहानी, अब भाजपा नेता पर ही दर्ज हुआ केस


पीड़िता के अनुसार शादी के हफ्ते भर बाद से पति व सास ससुर ताना मारने लगे कि वह अपने साथ पर्याप्त दहेज नहीं लायी। इस बात पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। दिन प्रतिदिन पति व उसके माता पिता उससे फोर्चुनर गाड़ी व अन्य सामानों की मांग करने लगे औऱ विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगे । उसे घर से बाहर भी नहीं जाने दिया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : रैगिंग व जूनियर छात्रों के उत्पीड़न के आरोप में फंसे नवोदय विद्यालय के पांच सीनियर छात्र घर भेजे गए


धीरे— धीरे पति ने उसका अतीत औऱ वर्तमान खंगालना शुरू कर दिया। वह पूछने लगा कि उसके कितने ब्वाय फ्रेंड है और उनके साथ कितनी बार इंटिमेट हो चुकी है। इस बीच पति का शक इतनी ऊचांई तक पहुँच गया कि उसने अवैध तरीके से उसके ईमेल, मैसेंजर चैट,फोन कॉल हिस्ट्री को भी निकाल लिया औऱ मेरे ईमेल,व्हाट्सप्प आदि के पासवर्ड हैक कर लिये, जो आज तक उसी के नियंत्रण में हैं। इसके बाद तो उसके साथ मारपीट आम बात हो गई।

उत्तराखंड …हे राम: खनन से हुए गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत

इन्ही दिनों पति के बारे में उसे जानकारी मिली कि पिछली शादी में भी ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था । यह सभी तथ्य उन्होंने उससे छिपा कर विवाह किया था। 26 अप्रैल 2021 को उसे उसके मायके में हल्द्वानी भेज दिया गया और उसे यह कहकर ससुराल आने के लिए मना कर दिया कि जब तक उनकी मांग पूरी न हो तब तक ससुराल मे अपना मुंह मत दिखाना । अब उसके पति व सास ससुर मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर उनकी दहेज की मांग नहीं मानी तो वे उसका भावी जीवन खराब कर देंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

उत्तराखंड…बाप रे: फर्जी कागजातों के आधार पर पेट्रोल पंप हड़पने का आरोप, इस राजनैतिक दल से जुड़े हैं आरोपी


उसका कहना है कि उसे लगा कि कई दिन मायके में समय गुजारने के बाद 10 फरवरी 2022 को वह अपने भाई के साथ ससुराल लौट ही गई। परन्तु सास प्रेमलता ने उसे बिना दहेज लाये घर में घुसने से मना कर दिया । साथ ही उसका समस्त स्त्रीधन ससुराल वालों के कब्जे में है ।
उसने हल्द्वानी पुलिस में तहरीर देते हुए अपने लिए न्याय की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीने के अलावा भी कई काम आती हैं वाइन, चौंका देंगे इसके इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *