अल्मोड़ा— गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

अल्मोड़ा – जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अधिकारियों द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि मुख्य नदियों में गिरने वाले नालों आदि में सफाई की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि उन सभी गांव की सूची तैयार की जाए जो नदियों के किनारे बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी गांव के बारे में डाटा तैयार किया जाए, कि उनका सीवेज कहां निस्तारित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि गांव का सीवेज नदियों में सीधा डाला जा रहा हो, तो उसको रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए, जिसमे सीवेज के ट्रीटमेंट किए जाने का बेहतर प्रबंधन हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्रों में कूड़े के सिग्रिगेशन को प्रभावी किया जाए।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, अधिशाषी अधिकारी भरत त्रिपाठी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *