कुमाऊं…ठगी : नए आभूषण बनाने के नाम पर ज्वैलर्स से लाखों का सोना ले उड़ा, केस दर्ज
पिथौरागढ़। सिनेमा लाइन में स्वर्णकार से नए व पुराने सोने से आभूषण बनाने के नाम पर एक व्यक्ति 80 ग्राम सोना लेकर चंपत हो गया। अब स्वर्णकार पुलिस की शरण में पहुंचा है।
उसका कहना है कि उसने यह सोना सुनार गली के स्वर्णकारों से आभूषण बनाने के नाम पर लिया था। लेकिन वह तय समय पर उनके आभूषण नहीं दे पा रहा है। उसने सोना लेकर भागे व्यक्ति की तलाश करने के लिए पुलिस से आग्रह किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल चंद देय की सिनेमा लाइन में स्वर्णाभूषण बनाने की दुकान है। यह काम वह अन्य लोगों से भी कराता है। 21 मई को दोपहर के समय उसने सिनेमा लाईन के अस्थाई निवासी और बरेली के नवाबगंज के भट्टा मोहल्ला निवासी जयपाल वर्मा को 40 ग्राम पुराना और इतना ही नया सोना आभूषण बनाने के लिए दिया था।
हल्द्वानी…स्थापना दिवस पर कैंची धाम नहीं जा पाएंगे वाहन
यह सोना उसने सुनार गली के सुनारों पर ग्राहकों से आभूषण बनाने के लिए लिया था। लेकिन जयपाल अब लापता हो गया है। जबकि उसे सोना देने वाले उससे आभूषणों की मांग कर रहे हैं। इससे उसकी परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
गोपाल चंद देय ने पुलिस से आग्रह किया है कि वह जयपाल वर्मा को खोजकर उसे उसका 680 ग्राम सोना वापस दिलवाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।