हल्द्वानी/ऊना … #खो-खो : सब जूनियर प्रतियोगिता में उत्तराखंड के बालकों का प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश, बालिकाओं ने सिक्किम को धूल चटाई
हल्द्वानी/ऊना। हिमाचल के ऊना में चल रही 31वीं सब जूनियर खो—खो प्रतियोगिता ( आयु-14 ) में उत्तराखंड के बालकों की टीम ने अपने पहले मैच में मध्य प्रदेश की टीम को 17 अंको और एक इनिंग से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच उत्तराखंड और गुजरात के बालकों के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड के बालकों ने 4 अंकों से विजय प्राप्त की।
उत्तरांचल क्षेत्र खो खो संघ उत्तराखंड के महासचित रजत शर्मा ने बताया कि इसी के साथ बालकों ने प्री क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी ओर बालिकाओं ने भी अच्छे खेल प्रदर्शन के साथ सिक्किम पर जीत हासिल की ।
इस उपलब्धि पर उत्तरांचल क्षेत्र खो —खो एसोसिएशन उत्तराखंड के पदाधिकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भुटियानी, उपाध्यक्ष विकल बवाड़ी, शिवराज बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राजेश बिष्ट, अमजद अली , संगीता भट्ट, कामाक्षी कांडपाल, सौरभ सनवाल व अन्य सभी ने खुशी जताई है।
12 सूत्रीय मांगों को लेकर ओखलकांडा व धारी के लोगों ने दिया सांकेतिक धरना
पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आने वाले मैचों के लिए भी शुभकामनाए दी।