उत्तराखंड… अंदर गोल्ड कप क्रिकेट का उद्घाटन और बाहर धरने पर बैठे पूर्व मंत्री

देहरादून। देहरादून में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट गोल्ड कप का आगाज हो गया है। रायपुर स्थित महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बीच उद्घाटन मैच खेल जा रहा है।

अंदर जहां वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वहीं बाहर गोल्ड कप आयोजन कमेटी में शामिल नहीं करने पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने धरना दिया। बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी धरना स्थल पर जुटे। इस दौरान काले झंडे भी लहराए गए।

हल्द्वानी…दुस्साहस : पति —पत्नी इवनिंग वाक को निकले तो घर से पानी की मोटर ही ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सुबह आयोजन शुरू होने से पहले पूर्व मंत्री एवं दून में गोल्ड कप के आयोजकों में शामिल रहे हीरा सिंह बिष्ट गेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि उनसे सलाह मशविरा लिए बगैर फैसले लिए गए। वहीं अंदर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। हीरा सिंह बिष्ट के धरने पर मंत्री सुबोध उनियाल कुछ नहीं बोले।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

अल्मोड़ा… बेस चिकित्सिालय के नवनिर्माण स्थल से गायब हो रहे फायर उपकरण, साइट इंजीनियर ने दो लोगों पर शक जताते हुए कराया मुकदमा दर्ज

सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि हीरा सिंह बिष्ट आज भी सदस्य, उनका धरना देने से गलत संदेश गया। मामला जल्द सुलझेगा। जोत सिंह गुनसोला ने सुबोध उनियाल से प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

हल्द्वानी…स्मैक लेकर सुभाषनगर में रेलवे ट्रेक पर घूम रहा था मल्लीताल का युवक, पुलिस ने दबोच लिया

साथ ही कहा कि सीएयू गोल्ड कप आयोजन के लिए अपनी ओर से 25 लाख रुपये देगा। सुबोध उनियाल ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *