हल्द्वानी… उत्तराखंड रोडवेज : नई भर्ती हुई नहीं, संविदा-विशेष श्रेणी की हड़ताल से बढ़ी दिक्कत

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम में सालों से स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है। केवल मृतक आश्रित के तहत पद भरे गए। उसमें से भी कई मामले लटके हुए हैं। ऐसे में रोडवेज के संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों की हड़ताल ने अफसरों के पसीने छुड़वा दिए हैं। साथ ही यात्रियों के सामने भी संकट खड़ा कर दिया है। नियमित स्टाफ की संख्या संविदा और विशेष श्रेणी के मुकाबले आधी भी नहीं होने के कारण निगम को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, हड़ताली कर्मी डिपो और वर्कशाप में गुरुवार से ही रात में भी धरने पर बैठ रहे हैं।

हल्द्वानी… एक्सन: अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने डीएम नैनीताल को भेजा पत्र

चुनावी साल होने की वजह से हर महकमे में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन का दौर चल रहा है। उत्तराखंड रोडवेज संविदा और विशेष श्रेणी संगठन के बैनर तले गुरुवार से अस्थायी कर्मचारी लामबंद हो चुके हैं। इनकी हड़ताल का असर संख्याबल ही है। हल्द्वानी डिपो में संविदा और विशेष श्रेणी के तहत काम करने वाले चालक-परिचालकों की संख्या करीब 170 हैं। जबकि नियमित चालक-परिचालक 70 के आसपास हैं।

हल्द्वानी…हादसा: पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के रिया पैलेस में शार्ट सर्किट से लगी आग


परिचालक से अतिरिक्त काम करवाया जा सकता है। लेकिन लंबे रूट से लौटने वाले चालकों से रेस्ट डे पर काम नहीं करवाया जा सकता है। ऐेसे में स्टेशन इंचार्ज और एआरएम खासा परेशान है कि बसों का संचालन कैसे किया जाए। वहीं, उत्तराखंड रोडवेज संविदा और विशेष श्रेणी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि नियमितिकरण और समान कार्य-समान वेतन की मांग पूरी होने तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन में महिला का बैग काट कर नगदी-जेवरात उड़ाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *