देश में कोरोना का हाहाकार : पिछले 24 घंटों रिकार्ड साढ़े तीन लाख के करीब नए मामले, 2,767 मरीजों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी सुनामी के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड साढ़े तीन लाख के करीब नए मामले सामने आये हैं वहीं ढाई हजार से अधिक और मरीज इस महामारी की भेंट चढ़ गये हालांकि राहत की बात यह भी रही कि दो लाख से ज्यादा लोग कोरोनामुक्त भी हुए हैं। इस बीच देश में शुक्रवार को 29 लाख 01 हजार 412 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया तथा अब तक 13 करोड़ 83 लाख 79 हजार 832 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 69 लाख 60 हजार 172 हो गया। दूसरी तरफ रिकॉर्ड 2,17,113 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 40 लाख 85 हजार 110 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 26,82,751 हो गयी है। इसी अवधि में 2,767 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,92,311 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 83.49 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 15.37 फीसदी हो गयी है , जबकि मृत्युदर कम होकर 1.14 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, हालांकि यहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7982 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 6,93,632 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 74,0458 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 34,09,792 हो गयी है जबकि दूसरे दिन भी 773 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 63,252 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 22,757 बढ़कर 1,79,311 हो गये तथा 5663 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,66,135 हो गयी है जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5055 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 18,075 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 2,14,330 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14,075 हो गया है तथा अब तक 10,46,554 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 411 बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 92,029 हो गयी है। यहां अब तक 13,541 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 8,75,109 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 58,148 हो गये हैं और 1961 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,26,997 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7287 बढ़कर 74,231 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,27,418 हो गयी है जबकि 7579 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5620 बढ़कर 95,048 हो गयी है तथा अब तक 13,395 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में 9,43,044 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 13,843 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 2,73,653 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 10,737 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 7,28,980 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में तीन दिन तक कमी रहने के बाद फिर से वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 1924 बढ़कर 1,23,479 हो गयी है। राज्य में 4,92,593 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 219 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6893 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 87,640 हो गये हैं तथा अब तक 3,80,208 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4937 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 3359 बढ़कर 43,943 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,74,240 हो गई है जबकि 8264 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 8044 बढ़कर 1,00,128 हो गये हैं तथा अब तक 6019 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,61,493 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 5460 बढ़कर 64,047 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 3643 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,35,143 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5939 बढ़कर 74,737 हो गये हैं और इस महामारी से 10,825 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 6,28,218 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 6551 बढ़कर 76,420 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2010 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,00,012 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3453, जम्मू-कश्मीर में 2111, उत्तराखंड में 2021, ओडिशा में 1973, झारखंड में 1778, हिमाचल प्रदेश में 1280, असम में 1172, गोवा में 976, पुड्डुचेरी में 728, चंडीगढ़ में 430, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 381, मेघालय में 157, सिक्किम में 137, लद्दाख में 135, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 65, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।