फिर से धमाके… दहला पाकिस्तान: इस्लामिक स्टेट ने बलूचिस्तान के सिबी जिले को निशाना बनाया, फिदायीन हमले में 4 की मौत; 10 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार को बलूचिस्तान का सिबी जिला एक बार फिर जबरदस्त फिदायीन हमले से दहल उठा। इस धमाके में चार सैनिकों की मौत और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर की पहचान इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) के अब्दुल रहमान अल बकिस्तानी के रूप में हुई है।


सिबी की असिस्टेंट कमिश्नर सना महजबीन ने मीडिया को बताया कि इस हमले को अंजाम देने के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया। सभी घायल सैनिकों का इलाज चल रहा है, इनमें 6 की हालत बहुत ज्यादा नाजुक है।

कुमाऊँ… इस पुल के नीचे मिली महिला की लाश, मायकेवालों ने ससुरालियों पर लगाया ये आरोप


सिबी में एक हफ्ते पहले भी धमाका किया गया था

एक हफ्ते पहले भी आतंकियों ने बलूचिस्तान के सिबी जिले को निशाना बनाया था। तब सालाना मेले के दौरान एक ब्लास्ट में 5 जवानों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे। जबकि इसी महीने पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान हुए फिदायीन हमले में​ 56 नमाजियों की मौत हो गई थी।

आपका स्वास्थ्य… माइग्रेन होने पर भूल से भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : महिला सिंगर ने दोस्त पर लगाया रेप और ब्लैकमेल का आरोप, एफआईआर दर्ज


पाकिस्तान में अराजकता बढ़ती जा रही
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज की तरफ से हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में धीरे धीरे अराजकता बढ़ती जा रही है। इस वजह से देश की आतंरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हे राम… बहन की शादी में डांस करते समय लड़की की मौत


क्या है इस्लामिक स्टेट खुरासान?
इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) का नाम उत्तरपूर्वी ईरान, दक्षिणी तुर्कमेनिस्तान और उत्तरी अफगानिस्तान में आने वाले क्षेत्र के नाम पर रखा गया है। यह संगठन सबसे पहले 2014 में पूर्वी अफगानिस्तान में सक्रिय हुआ। यहां से इसने बेरहमी और क्रूरता की पहचान बनाई।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, ISIS-K में सीरिया और दूसरे विदेशी चरमपंथी संगठनों के कुछ आतंकी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में इस समूह के 10 से 15 प्रमुख आतंकियों की पहचान की है। ISIS-K में अफगानियों समेत दूसरे आतंकी समूहों से पाकिस्तानी और उज्बेकिस्तान के आतंकी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान में बीजेपी नेता को गैंगस्टर रोहित गोदारा की धमकी, 7 दिन में 5 करोड़ दो वरना मिलेगी मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *