बिग ब्रेकिंग … आईटीबीपी के वाहन में लगी आग, सामान जलकर

चम्पावत। पिथौरागढ से लोहाघाट यूनिट का सामन ला रही आईटीबीपी के वाहन में घाट-बाराकोट रोड के पास आग लगने से वाहन में रखा सामान राख हो गया है। लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

ब्रेकिंग … अपराध : BSF ने पंजाब के फिरोजपुर से जब्त की पाकिस्तानी नाव, लावारिस पड़ी थी

शुक्रवार को करीब 12:30 बजे पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रही केंटर संख्या सीएच 01 जीए 0476 में बाराकोट के पास दीप होटल के पास अचानक आग लग गई। वाहन में से अचानक धुंवा उठता देख चालक ने वाहन को रोका तो आग की लपटें निकल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन

फिरोजपुर…वाह जी : पंजाब पुलिस ने पीएम का रास्ता रोकने वाले अज्ञात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा, जुर्माना 200 रूपये, थाने से ही मिल सकती है जमानत

ऑलवेदर रोड का कार्य कर रही आरजीबीएल कंपनी ने आग लगते देख पानी के केंटर से आग को बुझाया और कैंटर में रखा सारा सामान बाहर निकाला गया। आग के विकराल रुप से वाहन में रखे बक्शे, बिस्तर, गैस सिलेंडर, बैटरी, चारपाई, तिरपाल, टेंट, खाने का समान चावल, आटा, दाल आदि सामान आग लगने से जलकर खराब हो गया है।

उत्तराखंड… कोरोना की मार : 12 वीं तक के स्कूल, स्वीमिंग पूल आदि 16 तक बंद, इन जगहों पर क्षमता से पचास फीसदी लोगों को आने की अनुमति, राजनैतिक रैलियां 16 तक बंद

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

आग बुझाने के चलते आईटीबीपी के एक हिमवीर का हाथ भी चोटिल हुआ। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने भी बाराकोट की ओर प्रस्थान किया। मरोड़ा खान के पास पहुंचने पर आग बुझा लिए जाने की सूचना पर दमकल कर्मी वापस आ गए। एसआई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाहन में आग बेटरी में शार्ट सर्किट से लगने का मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *