लालकुआं ब्रेकिंग : दुर्गापाल और नवीन दुम्का के बीच छिड़ी बयान जंग, नवीन बोले- नशा तो कभी नहीं किया, पर उतारा जरूर है

लालकुआं। चुनाव नजदीक है इसलिए कोई भी नेता नहीं चाहता कि किसी छोटी से छोटी बात पर उसकी छवि पर बट्टा लगे। ऐसी ही बातों को लेकर इन दिनों लालकुआं के पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हरीश चंद्र दुर्गापाल और भाजपा के वर्तमान विधायक नवीन दुम्का भिड़े हुए हैं। दोनों के बीच इन दिनों बयान युद्ध चल रहा है।
दुर्गापाल के एक बयान को किसी समाचारपत्र ने क्या छापा दुम्का ने उन्हें तीखे जवाब से नवाज दिया। दरअसल दुर्गापाल के बयानों पर आधारित इस खबर में उनकी ओर से कहा गया था कि खासकर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विकास ठप होकर रह गया है। बिंदुखत्ता के तटीय भाग की जनता गौला नदी द्वारा किए जा रहे भू कटाव की वजह से बेघर होने की कगार पर है। लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि सत्ता के नशे में चूर हैं।

भाजपा का दांव : पुष्कर बने हीरो या बनेंगे बलि का बकरा
उनकी ओर से आगे लिखा गया था कि जिलाधिकारी नैनीताल से उनकी टेलीफोन पर बात हुई थी जिसमें उन्होंने हाथी कॉरीडोर में जल्दी से जल्दी नाला खोदने तथा खतरनाक स्थानों पर तटबंध बनाने की मांग की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने इस मामले में उन्हें वन विभाग को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
उनकी यह खबर लालकुआं में प्रचारित हुई को वर्तमान विधायक नवीन दुम्का हत्थे से उखड़ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर दुर्गापाल पर तीखा जवाबी ​हमला बोल दिया। दुम्का ने लिखा कि ‘मान्वर अमर्यादित टिप्पणी तो नहीं करूंगा लेकिन इतना अवश्य कहूंगा कि डीएम महोदय के स्तर से हाथी कोरीडोर में चैनल नहीं खुदता’। दुम्का ने अपना जवाब लिखते हुए व्यंगात्मक शैली का उपयोग किया उन्होंने लिखा कि ‘सर्व शक्तिमान विकासपुरूष श्रीमान स्व. नारायण दतत तिवारी जी के साथ आप विधायक तथा बाद में स्वयं पूरे पांच साल मंत्री रहे लेकिन यह नाला नहीं खुदवा पाए।’

हल्दूचौड़ न्यूज : कांग्रेस ने फूंका यौन शोषण का आरोप झेल रहे भाजपा के ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौर का पुतला

वे आगे लिखते हैं कि ‘जहां तक विकास का सवाल है, यह निरंतर प्रक्रिया है। लेकिन सर्वांगीण विकास हुआ है अन्त्योदय लक्ष्य के साथ।’ उनकी अगली बात शायद दुर्गापाल को अवश्य चुभेगी, वे लिखते हैं ‘लेकिन हां, व्यक्तियों का विकास नहीं हुआ, जहां तक नशे का सवाल है, नशा तो कभी किया नहीं हां उतार जरूर दिया है…अवैध खनन, दलाली और गुंडागर्दी करने वालों का।’ अब दुर्गापाल दुम्का को उनकी इस टिप्पणी का क्या जवाब देते हैं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा लेकिन लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लोग दोनों राजनैतिक प्रतिद्वंद्वदियों की इस जुबानी जंग का मजा जरूर ले रहे हैं।

सुनिए प्रधानमंत्री जी, ऐसे कैसे होगा देश के करोड़ों लोगों का वैक्सीनेशन, जब अकेले नैनीताल जिले में कल लगने जा रहे हैं सिर्फ नौ कैंप

हमसे का भूल हुई …

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात…ईवीएम में छेड़छाड़ के लिए मांगे 2.5 करोड़ रुपये, पुलिस ने सेना के जवान को किया अरेस्ट

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media house 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *