लालकुआं ब्रेकिंग : एसडीएम ने कर दिया गौला रोड के ठेले-फड़ वालों की समस्या का समाधान, ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क से हटकर कर सकेंगे सब्जी -फल की बिक्री

लालकुआं। बीते दिनों लालकुआं के गौला रोड पर लगने वाले सब्जी और फल ठेला विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा हटाये जाने के बाद से आक्रोशित ठेला मजदूरों ने आज तहसील पहुँच कर उपजिलाधिकारी से वार्ता करते हुए ठेले न हटाये जाने का अनुरोध किया। जिसके बाद लालकुआं उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए ठेलों को बेतरतीब खड़े न करने के निर्देश दिये साथ ही यातायात बाधित न हो उसके लिये रोड से हटा कर ही ठेले लगाने के दिशा निर्देश दिये। वहीं ठेला मजदूरों ने लिखित मे नियमानुसार ठेले लगाने का पत्र सौपा जिसके बाद घण्टों चली वार्ता के बाद समस्या का समाधान हो गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शासन के आदेश पर नगर पंचायत मे वेंडर जोन बनाया जा रहा है। जहाँ ठेले वालों से अपील करते हुए एक ही स्थान पर फल सब्जी के ठेले लगाये जाने को कहा गया था। लाईन पार संजय नगर क्षेत्र नगर पंचायत से सीमा से बाहर है इसलिये वही रोड से हटा कर व्यवस्थित तरीके से ठेले लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यदि उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।

धर्म कर्म — आज‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍ है श्रावणी अमावस्या! कैसे इस दिन शिव पूजा से होती है,सभी मनवांछित फलों की प्राप्ति

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


इस दौरान निसार खान, जितेन्द्र पाल, इमरान खान, प्रेम सक्सेना, मोहम्मद दराज, सलीम खान, बब्लू, गुड्डू सहित कई लोग मौजूद रहे ।

बागेश्वर ब्रेकिंग : शिकारी खुद ही होगया शिकार, दो अन्य साथियों के साथ जंगल में शिकार को गये युवक की गोली लगने से मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *