उत्तराखंड… जान को खतरा बता कर सुरक्षा लेने के लिए दवाब बनाने लगे नेता,कारोबारी और धार्मिक हस्तियां

देहरादून। सरकार का गठन हो गया तो हर किसी को अब माननीय की हनक भी चाहिए और इसके लिए सबसे बड़ी हनक है गनर लेने की। जी हां राज्‍य में नयी सरकार के गठन के साथ ही गनर प्राप्त करने के लिए सेटिंग शुरू हो गयी है। नेता से लेकर कारोबारी और धार्मिक हस्तियां चुनाव के दौरान वापस लिए गए गनर बहाल करने के लिए सरकार व प्रशासन पर चौतरफा दबाव बनाने लगे हैं। जबकि सरकार ने प्रथम चरण में सिर्फ मंत्री, विधायकों, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए ही सुरक्षा बहाल करने की अनुमति दी है।


अब नई सरकार बनते ही एक बार फिर गनर की होड़ शुरू हो गई है। हालांकि गृह विभाग ने प्रथम चरण में मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों के साथ ही मेयर और जिला पंचायत अध्यक्षों को हरी झंडी दी है। सीएम को पहले ही दिन से जेड प्लस सुरक्षा मिल रही है, जबकि मंत्रियों को वाई प्लस स्पेशल श्रेणी मिलेगी।

काम की खबर… कब्ज से हैं परेशान तो राहत दिला सकते हैं ये घरेलू नुस्खे, आजमाकर जरूर देंखे

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

विधायकों, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्ष को एक एक पुलिस कर्मी गनर के लिए मिलेगा। अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में निर्वाचित प्रतिनिधियों को ही सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमोदन लिया जा रहा है। शेष को तय प्रकिया के तहत नए सिरे से आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

उत्तराखंड…लव सेक्स और धोखा : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज


उत्तराखंड विधानसभा के 19 विधायकों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। एडीआर, इलेक्शन वॉच की ओर से हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार इस बार 19 विधायकों पर पर मुकदमें दर्ज हैं, जो 27 फीसदी बैठते है। बीजेपी के आठ विधायकों पर मुकदमें दर्ज हैं, इसमें से पांच पर गंभीर धाराएं लगी हैं। कांग्रेस के 19 में से आठ और बसपा का एक जबकि दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों पर मुकदमें दर्ज हैं। विधायक उमेश कुमार पर 14 केस दर्ज हैं।

नैनीताल…हाईकोर्ट से : वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर लगे आरोपों पर कोर्ट ने दोबारा की सुनवाई, आरोप सुनकर हैरान रह जाएंगे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सीएम को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती है, जिसमें विशेष कमांडो नियुक्त होते हैं। इसके बाद वाई स्पेशल श्रेणी में मंत्री के साथ एस्कार्ट वाहन चलता है, जिसके लिए चार पुलिस कर्मी तैनात होते हैं। इसके अलावा मंत्रियों के घर पर पांच पुलिस कर्मी गारद ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। इस तरह मौजूदा मंत्रीमंडल के सदस्यों पर ही 72 पुलिस कर्मी तैनात हो जाएंगे। इसके अलावा 62 विधायकों, आठ मेयर और 13 जिला पंचायत अध्यक्षों को सुरक्षा मिलती है।

हल्द्वानी…खास खबर : तो सीएम धामी के लिए सीट खाली करेगा कुमाऊं का एक कांग्रेसी विधायक!

सत्यमेव जयते विशेष… तो यह रही सच्चाई : आखिर हमारा प्रदीप दौड़ क्यों रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *