हल्द्वानी…ब्रेकिंग : टीपीनगर पुलिस ने हैड़ागज्जर के जंगल में बाइक सवार युवकों से पकड़ी लाखों की स्मैक,स्पलायर का नाम तो नहीं फोन नंबर मिला

हल्द्वानी। टीपी नगर पुलिस ने हैडा गज्जर के जंगल के रास्ते में बाइक सवार दो युवकों से लाखों रूपये की स्मैक बरामद की है। दोनों युवकों के हवाले से पुलिस ने कल 149 ग्राम स्मैक बरामद की। पकड़े गए दोनों युवक  मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ रोड के रहने वाले हैं।


मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर चौकी के एसआई संजीत राठौड़, चीता कांस्टेबल अनिल टम्टा,अशोक रावत, कुंदन कठायत, भानू प्रताप व त्रिलोक सिंह ने गुमशुदा कोमल सुयाल की तलाश में टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतरगत आने वाले ओपन यूनिवर्सिटी से लगते हैड़ागज्जर के जंगल में कांबिंग अभियान छेड़रखा था।

हल्द्वानी…नशे में धुत्त रोडवेज चालक ने वकील को कुचलने का किया प्रयास, बाद में मोबाइल और 10 हजार छीने

इसी बीच जंगल के बअीच से निकल रही रोड पर हैड़ागज्जर गांव की ओर से  एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस टीम की ओर आते दिखाई दिए। युवकों ने बावदी पैदल पुलिस को देखा तो बाइक पर तेज ब्रेक लगा कर बाइक को मोड़ लिया। इस पर पुलिस टीम ने दोनों युवकों का पीछा करके उन्हें ओपन यूनिवर्सिटी की बाउंड्री के पास पकड़ लिया।

सुप्रभात…आज का पंचांग, प्रणाम करने के फायदे व तरीके, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : लक्कड़ बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर से दान पात्र तोड़ने वाले निकले चंबा निवासी दो सगे भाई, चुराई गई नकदी के साथ चंबा से गिरफ्तार


भागने के कारण की पूछताछ करने पर  गाड़ी चला रहे युवक ने अपना नाम राजू मौर्या बताया।  27 वर्षीय मूलत: यूपी के रामपुर जिले के मिलक गांव का रहने वाला है। फिलवक्त वह हल्द्वानी के लालडांठ रोड पर रह रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मटौर शिमला निर्माणाधीन फोरलेन विस्थापित समिति ने सरकार की नीति और नीयत पर उठाए सवाल

उत्तराखंड…गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म,ट्रैफिक में फंसी थी एंबुलेंस

बाइक पर पीछे बैठे युवक ने अपना नाम  रोहताश कश्यप बताया। 22 वर्षीय रोहताश भी लालडांठ रोड का ही रहने वाला है। युवकों ने बताया कि उनके पास स्मैक है इसलिए पुलिस टीम को देखकर वे डर गए और भागने का प्रयास करने लगे थे। इस पर पुलिस टीम ने तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) को मौके पर बुलाकर उनकी तलाशी ली। राजू के हवाले से पुलिस को 90 ग्राम स्मैकबरामद हुई जबकि रोहताश के हवाले से पुलिस को 59 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

उत्तराखंड… ब्रेकिंग :उत्तरकाशी में पांच लाख की अवैध स्मैक पकड़ी

पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह स्मैक हम एक मुस्लिम लड़के से खरीदकर ला रहे है जिसका नाम वे नहीं जानते। यह लड़का हल्द्वानी में रामपुर रोड़ या हैडागज्जर क्षेत्र में आकर उन्हें स्मैक की डिलीवरी दे जाता है। युवकों ने स्मैक सप्लायर का नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। युवकों ने बताया कि वे 1300 रूपये प्रति ग्राम की दर से स्मैक खरीदते हैं और हल्द्वानी में हल्द्वानी में उसे 2500 से 3000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

उत्तराखंड…तपती गर्मी से मिलेगी राहत, 15 जून से बारिश की संभावना-अलर्ट,जानें मौसम पूर्वानुमान


इस लिहाज से युवकों से बरामद स्मैक की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रूपये आंकी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत और ज्यादा होगी।पुलिस ने युवकों से बरामद पल्सर बाइक UK04K0694 भी जब्त कर ली। इस बाइक के कागजात युवक नहीं दिखा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *