हल्द्वानी…नशे में धुत्त रोडवेज चालक ने वकील को कुचलने का किया प्रयास, बाद में मोबाइल और 10 हजार छीने

हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो के एक बस चालक ने टीपी नगर के हार्ईडिल चौराहे पर एक अधिवक्ता को रोंदने का प्रयास किया। बाद में चालक ने अधिवक्ता से मारपीट कर उसका मोबाइल फान व जेब में रखे दस हजार रूपये छीन लिए।

दस जून की दोपहर हुई इस घटना की रिपोर्ट अधिवक्ता ने कल पुलिस के सामने दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सुप्रभात…आज का पंचांग, प्रणाम करने के फायदे व तरीके, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल


मिली जानकारी के अनुसार कल कोतवाली में दी गई अपनी तहरीर में अधिवक्ता विनोद कुमार श्रीमाली ने बताया है कि वेराजकीय मेडिकल कालेज कैंपस में टईप2 ब्लॉक के एफएम रूम 3 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 10 जून को काठगोदाम डिपो की एक बस नंबर UK07PA2843 के चालक ने टीपी नगर स्थित हाईडिल चौराहे के पास सतवाल पेट्रोल पंप के नजदीक पहले तो उन्हें कुचलने का भरसक प्रयत्न किया।

उत्तराखंड… ब्रेकिंग :उत्तरकाशी में पांच लाख की अवैध स्मैक पकड़ी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

बाद में नशे में धुत्त चालक ले बस रोक कर उनसे गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच चालक ने उनकी जेब में रखा मोबाइल फोन और दस हजार रूपये की नकदी निकाल ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: आज 11.30 बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

उत्तराखंड…गर्भवती महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म,ट्रैफिक में फंसी थी एंबुलेंस

यह धनराशि और मोबइल वापस मांगने पर उसने कहा कि जो चाहे कर ले यह उसे वापस नहीं देगा। कल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: कल तक पुलिस थाने में जमा करा दें सभी अपने लाइसेंसी हथियार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *