सितारगंज…दुस्साहस :वीडियो/ वनकर्मियों की गाड़ी के आगे कार लगाकर डंपर से अवैध आरबीएम ले भागे खनन माफिया
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। क्षेत्र के बेखौफ खनन माफिया पुलिस और प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ऐसे ही खनन माफिया वन कर्मियों के वाहन के आगे कार लगाकर अवैध उपखनिज लेकर भाग निकले। वनकर्मियों ने बाद में एक युवक के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी है।
साधुनगर में अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर जा रही थी। टीम में प्रभारी रेंजर नवल किशोर, तनवीर अधिकारी, मोनू और अतर सिंह शामिल थे। इस बीच पुरानी पुलिस चौकी कल्याणपुर के पास उनकी कार के आगे एक युवक ने कार लगा दी।
हल्द्वानी…रामपुर रोड पर बेलबाबा के पास बुलेट ने मारी वन निगमकर्मी की बाइक को टक्कर, गंभीर
कार संख्या डीएल सीक्यू 4948 का चालक उनको आगे निकलने नहीं दे रहा था। इस बीच लगभग दो फुट ऊपर तक आरबीएम भरा डंपर आगे निकल गया। लगातार आवाज देने के बाद भी कार चालक ने उनको आगे निकलने नहीं दिया।
वन विभाग की टीम ने खनन माफिया की वीडियो बना ली। इस दौरान सिसौना से आगे डंपर एक स्टोन क्रशर की ओर मुड़ गया। इसके बाद भी कार चालक उनको आगे नहीं जाने दे रहा था। पैदल उतरकर डंपर का पीछा करने का प्रयास किया गया लेकिन वह स्टोन क्रशर होते हुए सितारगंज शक्तिफार्म मार्ग पर भाग निकला।
इसके बाद वनकर्मियों ने कार सवार के बारे में पता किया। वन विभाग के प्रभारी रेंजर नवल किशोर ने पुलिस को तहरीर देकर कश्मीरी फार्म निवासी के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाया है।
देखिए वीडियो
शोध…एक पैर पर 10 सेकंड खड़े नहीं रह सकते तो मौत का ज्यादा खतरा