नालागढ़ ब्रेकिंग : क्रॉस होटल के मालिक ने पुलिस पर लगाए होटल को बदनाम करने के आरोप, बोला- मेरे होटल में नहीं पड़ी कोई रेड, साबित करे पुलिस

नालागढ़। न्यू नालागढ़ में स्थित क्रॉस होटल के एक कमरे में जुए के रैकेट का भंडाफोड करने वाली पुलिस के दावों को होटल के मालिक नहे ही गलत ठहरा दिया है। होटल में 14 लोग जुआ खेलते पकड़े जाने और उनके हवाले पांच लाख के करीब कैश बरामद होने के दावे पर आज होटल के मालिक ने कई सवाल उठाए।
आपको बता दें कि रवि शर्मा ने अपने ही होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों उनके होटल में हुई रेड के बारे में सुबह समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि उनके यहां पर जुआ खेलते हुए 14 जुआरी पकड़े गए हैं। जब वे होटल में आए और अपने स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि उनके स्टाफ ने कहा कि पुलिस और डीएसपी तो यहां आए थे लेकिन उनके यहां से कोई व्यक्ति जुआ खेलते नहीं पकड़ा गया।
रवि शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस ने कहीं और से 14 लोगों को पकड़कर उनके होटल को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची। उन्होंने पुलिस को चुनौती दी कि दी कि अगर पुलिस ने 14 लोगों को उनके होटल से पकड़ा था तो उन्हें किसी ना किसी गाड़ी में बिठा कर उनके होटल से लेकर गई ही होगी। उसकी कोई वीडियोग्राफी या फोटो दिखा दें, वह अपने आप ही अपने होटल को ताला लगा देंगे ।

देखें वीडियो

https://fb.watch/6vPqdUztdH/


उन्होंने कहा कि एसपी बद्दी उनके होटल का लाइसेंस रद्द करवाने के लिए टूरिज्म विभाग को लिख रहे हैं, लेकिन अगर पुलिस के पास कोई वीडियो है तो वह उन्हें दिखा दे वह खुद ही अपने होटल पर ताला लगा देंगे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने रेड की है तो रेड के दौरान पुलिस के साथ लेडीज कांस्टेबल भी होने चाहिए लेकिन उस दिन एसएचओ और डीएसपी ही उनके होटल में कुछ लोगों के साथ सिविल वर्दी में आए थे और सीधे ही ऊपर कमरे में चले गए। उन्होंने कहा कि पहले भी पुलिस उनके होटल में आती रहती है और किसी ना किसी के रिश्तेदार यहां रुके होते हैं और उनसे मिलकर फिर वापस चली जाती है, लेकिन उन्होंने उस दिन भी यही सोचा कि वह किसी रिश्तेदार से मिलने गए होंगे।
हमसे का भूल हुई, उत्तराखंड में राजनैतिक भूचाल, देखिये अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री, एसजे टीवी की विशेष पेशकश

उन्होंने कहा कि सुबह ही पता चला कि पुलिस ने उनके होटल में रेड की और 14 जुआरियों को पकड़ा है। रवि शर्मा ने कहा कि पुलिस ने किसी और जगह पर रेड मारकर 14 लोगों को कैश के साथ पकड़ा और नाम बदनाम करने के लिए उनके होटल का नाम दे दिया है। जो कि गलत है उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस बारे में जब हमने एसपी बद्दी रोहित मालपानी से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने होटल से 14 लोगों को चार लाख 89 हजार के साथ गिरफ्तार किया था और इसमें होटल के मालिक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जो की जमानत पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा होटल का लाइसेंस रद्द करने के लिए टूरिज्म विभाग को भी लिखा है।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media house 20

एक तरफ पुलिस न्यू नालागढ़ में स्थित होटल क्रॉस रोड में बीते दिनों की गई रेड के दौरान 14 लोगों को भारी कैश के साथ गिरफ्तार करने की बात कह रही है और होटल के मालिक को भी मामले में गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। वहीं पुलिस अब टूरिज्म विभाग से होटल के लाइसेंस रद्द करने की भी मांग कर रही है और दूसरी ओर होटल के मालिक का कहना है कि पुलिस ने उनके होटल में रेड की ही नहीं। इससे एक बार फिर पुलिस की खाकी वर्दी की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए हैं और यह मामला अब लोगों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *