हल्द्वानी… #कहानी में टर्न : video/ जिस पर लग रहा था सल्ट के विधायक को पीटने का आरोप, वह चिकित्सालय में बोला- मैंने नहीं, विधायक के गुर्गों ने मुझे बंधक बनाकर पीटा
हल्द्वानी। अल्मोड़ा जिले के तहत आने वाली सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश जीना पर हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब सोशल मीडिया पर भाजपा के ही नेता गिरीश कोटनाला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने विधायक पर हमला नहीं किया बल्कि विधायक व उनके लोगों ने उन पर हमला किया और उसे बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की।
कोटनाला चिकित्सालय में भर्ती हैं। कोटनाला का कहना है कि वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं। वीडियो में वे चिकित्सालय के एक बेड पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। खून से सनी शर्ट उनके बदन पर है। वे जेब से निकालकर वह रूमाल भी दिखाते हैं जिससे वे घटनाक्रम के दौरान अपना खून पोंछ रहे थे।
डोईवाला…#ब्रेकिंग : बुआ ने ही गायब कर दी भतीजी, पुलिस ने किया बरामद
गिरीश कोटनाला नाम के किस भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक पर दबंगई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे जान से मारना चाहते हैं क्योंकि वह स्वयं भी भाजपा का समर्थक कार्यकर्ता होने के नाते साल्ट से टिकट की दावेदारी कर रहा है। उसने बताया कि वह वर्ष 2017 में भी सल्ट विधानसभा क्षेत्र से टिकट का दावेदार था।
रुद्रप्रयाग…#धर्मकर्म : तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट कल होेंगे बंद
गिरीश कोटनाला वीडियो में बता रहे हैं कि कल शाम 6:30 बजे कि यह घटना वलमरा के नजदीक घटी। उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया बल्कि उसे एक ऐसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया था कि किसी को उसके साथ हुई घटना का पता ना चल सके और उसकी मृत्यु हो जाए। उसे करीब 9:30 से दस बजे के बीच अस्पताल में लाया गया।
गिरीश कोटनाला का कहना है कि वह आगामी वर्ष 2022 में फिर से सल्ट से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी करेंगे। कोटनाला वीडियो में यह कहते हुए भी दिख रहे हैं कि विधायक दंबंगई करते हैं और इसके चलते सल्ट की जनता भी सुरक्षित नहीं है।
देखे वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=553507592414479&id=100032657289192