बागेश्वर…सख्ती: रात में मशीन चलाने पर खड़िया खान मालिकों को नोटिस

बागेश्वर। कांडा में रात में खड़िया के खान में जेसीबी मशीन चलाने व सड़क किनारे खड़िया के कट्टे रखने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। उन्होंने ऐसे 14 खान मालिकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस का संतोषजनक उत्तर नहीं आने पर कार्रवाई भी होगी।

साथ ही प्रशासन खान मालिकों से शपथ पत्र भी भरवाएगा। प्रशासन के सख्त रुख के बाद खान संचालकों में हड़कंप मचा है।

उत्तराखंड…हादसा : जींद कोर्ट में पेशी के बाद नैनीताल आ रहा पुलिस का बंदी वाहन हादसाग्रस्त, नैनीताल पुलिस के एक जवान की मौत, एसआई व तीन बंदियों समेत छह घायल


मालूम हो कि गत दिनों तहसील के कई खानों में रात में जेसीबी से खनन कार्य होने की शिकायत की गई। इसका ग्रामीणों ने एक वीडियो भी वायरल किया था। शिकायत के बाद प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया तो लोगों की शिकायत सही मिली।

उत्तराखंड…लो जी: बंट गए मंत्रियों के विभाग, अधिकांश को मिले पुराने ही विभाग, सीएम धामी ने संभाला 23 विभागों का जिम्मा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

इसके अलावा सड़क किनारे खड़िया के कट्टे भरे होने की भी पुष्टि प्रशासन ने की। इसके बाद प्रशासन ने 14 खान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिन के भीतर सभी खान मालिकों को शपथ पत्र भरकर जमा करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सूर्योदय से पहले व सूर्यास्त के बाद कहीं पर भी मशीनों से खनन नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां यूकेडी नेता की कार को युवक ने कर दिया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद, केस दर्ज

उत्तराखंड… ये कैसी मोहब्बत : लालकुआं की लड़की से शादी को झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला देहरादून के रायवाला से गिरफ्तार

साथ ही सड़कों पर खनन सामग्री नहीं रखेंगे। यदि फिर भी आदेश की किसी प्रकार की अवहेलना होती है तहसीलदार की अगुवाई में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। तहसीलदार महेश चंद्र तिवारी ने बताया कि 14 माइनों को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

उत्तराखंड… ये कैसी मोहब्बत : लालकुआं की लड़की से शादी को झांसा देकर दुष्कर्म का रायवाला से गिरफ्तार

यह क्षेत्र की अबतक की खनन विभाग व तहसील प्रशासन की सबसे बड़ी कार्रवाई है। तहसीलदार क्षेत्र के खान मालिकों को बुलाकर कानून का पालन करने की नसीहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *