विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय महिला पालिटेक्निक  संस्थान में मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 

अल्मोड़ा । उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकांत पाण्डेय  के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा  द्वारा दिनांक 07/04/2024 को  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय महिला पालिटेक्निक  संस्थान में मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य का महत्व एवं स्वस्थ रहने के तरीकों आदि विषयों पर जागरूक किया गया।

 डा० लक्ष्य बेदी, असिस्टेंट प्रोफेसर (कम्यूनिटी मेडिसन) मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा द्वारा शारीरिक स्वच्छता और नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी गई जिससे व्यक्ति के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को नुक्सान होता है तथा एनिमिया व कुपोषण के कारण व बचाव एवं माहावारी में साफ सफाई व सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई। 

शिविर में निशुल्क मल्टी विटामिन, कैल्शियम, आइरन, फालिक एसिड आदि की दवाईयां भी वितरित की गई।डा० निशु शर्मा, डा० वन्या सिंह एवं उनकी टीम, विघालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा अस्वाल, शिक्षिका श्रीमती विजया वर्मा और फ्रन्ट आफिस पी . एल . वी विनीता आर्या उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *