सब्जी बाजार : सोलन में मटर गिरी, मंडी में भी किसान मायूस, देखिये यह रहे दोनों जिलों में सब्जियों के थोक भाव

सोलन/मंडी। सोलन की सब्जी मंडी में आज मटर के भावों में एक रुपये की गिरावट दर्ज की गई। बैगन में कल की तुलना में पांच रुपये की और हरी मिर्च में दस रुपये की उछाल देखने को मिली। अन्य सब्जियों के भाव अमूमन कल जैसे ही रहे।

सोलन की सब्जी मंडी में आज टमाटर 24 से 29 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। शिमला मिर्च 50 से साठ रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। फ्रेंचबीन 36 से 50 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। गाजर को 15 से 25 रुपये प्रति किलो के बीच की थोक दर मिली। बंद गोभी आज दस से 15 रुपये प्रति किलो के बीच की थोक दर मिली। फूल गोभी को आज दस से बीस रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला।

हरा धनिया दस से बीस रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। हरी मटर को आज कल से कुछ बेहतर भाव मिला। मटर आज 25 से 38 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। बैगन 25 से 30 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। आलू 14 से 17 रूपये प्रति किलो की दर से बिका जबकि प्याज 23 से 25 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका।

भिंडी को सोलन सब्जी मंडी में 55 से 60 रुपये के बीच को थोक भाव मिला। लहसुन आज दस रुपये उछाल के साथ 120 से 150 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। अदरक 140 से 190 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। मशरूम को आज 120 से 140 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली। हरी मिर्च को आज 40 से 70 रुपये प्रति किलो के बीच का भाव मिला। पालक 10 से 12 और अरबी 60 से 65 रुपये प्रति किलो के बीच बिकी।
देखिये सोलन सब्जी मंडी के भाव

मंडी जिले में यह रहे सब्जियों के भाव
मंडी जिले की की थोक सब्जी मंडी में आज आलू 14 से 19 रुपये प्रति किलो की दर से बिका जबकि प्याज 22 से 26 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। यहां आज टमाटर के 17 से 28 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। जबकि भिंडी को 50 से 60 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। बैंगन को 15 से 25 रुपये प्रति किलो के थोक भाव मिले।

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर बुशहर न्यूज : पुलिस पहुंची हत्यारे के करीब, जल्दी हो सकता है रीता हत्याकांड का खुलासा

बंद गोभी को 12 से 18 और फूल गोभी को दस से बीस रुपये के बीच का थोक भाव मिला। यहां गाजर 13 से 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। शिमला मिर्च को यहां 35 से 70 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। बीन को यहां न्यूनतम 20 और अधिकतम 50 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा गया। हरी मटर को यहां दस से 35 रुपये प्रति किलो के बीच का भाव मिला। जबकि हरी मिर्च को 50 से 75 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी।
देखें मंडी सब्जी मंडी के भाव

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

यह रहे मंडी की धनोटू सब्जी मंडी के थोक भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *