नैनीताल— 18 नशीले इंजेक्शनों के साथ दो तस्करों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल – पुलिस  द्वारा 18 नशीले इंजेक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP 0ML व 18 PAK AVIL Pheniramine Meleate Injection IP 10 ml  के साथ 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत् अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में  हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी,  भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में  नीरज भाकुनी बनभूलपुरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस  टीम द्वारा 18 नशीले इंजेक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP 0ML व 18 PAK AVIL Pheniramine Meleate Injection IP 10 ml  के साथ 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि  वादी उ0नि0 शंकर नयाल मय हमराही कर्मगण कानि0  भूपेन्द्र ज्येष्ठा, कानि0 परवेज अली, कानि0 रिजवान अली, कानि0 दिलशाद अहमद के द्वारा  शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरामय कार्यवाही करते हुये अभियुक्त शब्बू सलमानी S/o मौ0 यासीन R/o मौहम्मदी चौक के पास इन्द्रानगर वनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-20 वर्ष , अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोहनिश डायलाग S/o मौ0 नासिर R/o बिजली घर के पीछे गली में वार्ड नं0 31 इन्द्रानगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-30 वर्ष के कब्जे से 18 नशे के इंजैक्शन बरामद किए गए हैं।

जिसमें 12  इंजैक्शन BUPRENORPHINE INJECTION IP2 ML सभी के बैच नं0-ML23140, EXP DATE 02/2025,  12 अदद  इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10 ML), प्रत्येक का बैच नं0 P23L306 प्रत्येक की EX DATE 01/2025 है व 6 अदद इंजैक्शन  BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML सभी के बैच नं0 ML23140 EXP DATE 02/2025, व 06 अदद्  इंजेक्शन PAKAVIL (Pheniramine Meleate Injection IP 10 ML), प्रत्येक का बैच नं0 P23L306 प्रत्येक की EX DATE 01/2025 है, की तस्करी करते हुए इस्लाम की झोपडी के पास गोला पार्किंग थाना-बनभूलपुरा जिला-नैनीताल से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के  विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-144/2023 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोहनिश डायलाग पूर्व में भी स्मैक की तस्करी मे जेल जा चुका हैं।  इस दौरान पुलिस टीम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उ0नि0 शंकर नयाल -कानि0 परवेज अली- कानि0 परवेज अली-कानि0 दिलशाद अहमद-कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक सीओ के भरोसे 15 थाने और सात चौकियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *