ब्रेकिंग न्यूज : पंजाब सरकार ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों से हटाई नरेंद्र मोदी की फोटो, इससे पहले दो राज्य कर चुके हैं यह काम

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोविड-19 टीका लगवाने वाले लोगों को जारी किए जाने वाले वैक्सीन प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटा दी है। झारखंड और छत्तीसगढ़ के बाद ऐसा करने वाला पंजाब तीसरा राज्य है। पंजाब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर अब केवल मिशन फतेह का लोगो लगा है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने यह कदम कई राजनीतिक नेताओं के द्वारा प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर जताए गए एतराज और तस्वीर हटाने की मांग के बाद उठाया है। केंद्र सरकार से वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता नहीं होने के कारण पंजाब सरकार को विभिन्न निर्माताओं से सीधे वैक्सीन खरीदनी की संभावनाओं को तलाशना पड़ रहा है। हालांकि अमेरिकी कंपनी मोडर्ना और फाइजर ने पंजाब को सीधे कोरोना का टीका देने से इनकार कर दिया है।
उधर, टीकाकरण में केंद्र से अपेक्षित सहयोग न मिलने को भी प्रमाणपत्र से फोटो हटाने की एक वजह माना जा रहा है। पंजाब में 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के दौरान जारी किए जा रहे वैक्सीन प्रमाण पत्रों पर अब प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : भाजपा किसान मोर्चा ने राजगढ़ में आयोजित किया किसान सम्मेलन, नेता बोले- किसान बागवान मोदी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *