ब्रेकिंग हिमाचल : नाबालिग से दुराचार, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

ददाहू। सिरमौर जिले के ददाहू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतरगत एक गांव में रेप पीड़िता नाबालिग लड़की ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। पुलिस ने दोनों बच्चों के डीएनए जांच के लिए लेकर लैब को भेज दिए हैं। इसा मामले में आरोपी के खिलाफ पहले ही पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


मिली जानकारी के अनुसार ददाहू क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की ने सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। वह घर पर अकेले ही रहती थी। इस बीच नजदीक के गांव में रहने वाला एक युवक अपनी रिश्तेदारी में उसके गांव आने लगा। इस युवक ने उससे संपर्क बनाया और धीरे—धीरे उसके घर आने लगा।

आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उससे मुंह मोड़ लिया। संपर्क करने पर युवक ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

इस शिकायत पर पर ददाहू पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ पास्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाई गई। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। दोनों नवजातों के डीएनए ले लिए गए हैं। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

अभी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार करके उसका डीएनए सैंपल भी बच्चों के डीएनए से मिलान के लिए लैब में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज: हिमाचल सूचना आयोग ने सोलन के दो अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *