मोटाहल्दू…चुनाव : कह गए हरदा — आप गाय पालिए, दुग्ध उत्पादन हम बढ़ाएंगे, अब दुर्गापाल कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश

विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए अब कांग्रेसियों ने प्रचार को गति देनी शुरू कर दी है।

कांग्रेस का डोर टू डोर प्रचार शुरू हो गया है। जिसमें हरीश रावत और कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी जा रही है।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल भी अपनी टीम के साथ जगह-जगह लोगों से मिल रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं लालकुआं विधानसभा में युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी हिमांशु कबडाल निभा रहे हैं।

वे लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को कांग्रेस की नीतियां समझा रहे हैं। अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं। फिलहाल लालकुआं विधानसभा में इस वक्त चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है।

हल्द्वानी… चुनाव : सुबह दमुवाढूंगा तो शाम को तल्ली बमौरी, ऐसे हुआ कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का चुनाव प्रचार

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में कई प्रतियोगिताएं, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, किया गुरुदेव का स्मरण

विगत दिवस मोटाहल्दू में एक बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आप गाय पालिए हम दूध उत्पादन बढ़ाएंगे। कांग्रेस हमेशा से विकास करते हुए आई है और आगे भी करते रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : छिद्दरवाला में पुलिस दरोगा की बेटी की निर्मम हत्या, पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव, हत्यारोपी युवक के हरिद्वार की चीला नहर में कूदने का शक

लालकुआं…चुनाव : हरदा के निकलते ही विरोधियों की खिलीं बांछे, अब इन मुद्दों दे रहे हवा, दुर्गापाल ऐसे निकाल रहे विपक्ष के गुब्बारे की हवा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : ढाई वर्ष में सूबे से 893 महिलायें, और 82 बालिकायें गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *