हल्द्वानी…सेवा : जीतपुर नेगी में सेवा भारती ने शुरू किया सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

हल्द्वानी। जीतपुर नेगी कालोनी में सेवा भारती ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आरएसएस के जिला संघ चालक डॉ नीलांबर भट्ट ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सिलाई केंद्र की संचालिका मोनिका आर्य को एक सिलाई मशीन प्रदान की। जिससे व महिलाओं का सिलाई का प्रशिक्षण दे सके। डॉ. नीलाम्बर भट्ट ने सेवा भारती द्वारा सेव बस्तियों में शिक्षा, स्वास्थ्य स्वालंबन एवं सामाजिक सद्भाव के माध्यम से कार्य किए जाते हैं।

हे भगवान… खूंखार कुत्ते : यहां घर के बाहर खेल रही श्रमिक की बेटी को आवारा ​कुत्तों ने नोच डाला


उन्होंने कहा कि महिलाएं समय निकालकर सिलाई का कार्य सीख सकती है जिससे आगे चलकर भाव रोजगार से जुड़ सकें इस दौरान गांव की महिलाओं और युवाओं ने युवतियों में प्रशिक्षण को लेकर उत्साह देखने को मिला।

राष्ट्रीय… थोड़ी—थोड़ी पीया करो : यहां न्यू ईयर ईव पर लोग गटक गए 100 करोड़ की दारू


उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और भ्रूण हत्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही तेजी से बढ़ रहे वायरस ओमीक्रोन के बारे में बताए हुए उसे बचाव के के उपाय भी बताए। आने वाले समय में शिविर में प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं चित्रकला, लोकनृत्य, मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन और योग आदि में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  1 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : सुयालबाड़ी के नवोदय विद्यालय में 82 बच्चों में कोरोना संक्रमिण की पुष्टि, स्कूल बंद, बच्चे आइसोलेशन में, प्रशासन व स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

कार्यक्रम में जिला संघचालक नीलांबर भट्ट के अलावा आनंद सिंह भाकुनी, हेमा पांडे, गौरव गुप्ता, गोधन गिरीश, गोविंद भास्कर, नवीन जलाल, संचालिका मोनिका आर्य, आकांक्षा आर्य, बिमला देवी, मीना देवी, पूनम , आरती, निहारिका, गरिमा, रेखा, निक्की, सीता, मंजू देवी, सुमन आर्य, ईशा आर्य, नेहा रावल, बसन्ती आर्य, टीना कश्यप, आरती आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कल शुक्रवार 26 अप्रैल से प्रारम्भ होगा जाखन देवी रोड में डामरीकरण का कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *