किच्छा…युद्ध : यूक्रेन से लौटे शाहरुख का परिजनों के किया अभिनंदन, कहा सर के ऊपर से गुजर रहे थे मिसाइल
किच्छा। यूक्रेन पर हमले के बीच भारत लौटे किच्छा निवासी शाहरुख अख्तर का परिजनों ने जोर शोर से अभिनंदन किया। उसे अपने सामने सुरक्षित देख परिजनों की आखें नम हो गई। शाहरुख महबूब हुसैन और फातिमा का इकलौता बेटा है।
अल्मोड़ा…सफलता: पुलिस पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पांच साल से एमडी की शिक्षा ग्रहण कर रहे शाहरुख को विश्वास नहीं था कि रूस इस तरह यूक्रेन पर हमला कर सकता है। शनिवार रात जब वह अपने घर लौटा तो एसडीएम कौस्तुब मिश्रा के साथ नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने शाहरुख को रिसीव करने के बाद स्वजनों के सुपुर्द किया। जब देर रात शाहरुख वार्ड नंबर 12 स्थित अपने घर पर पहुंचा तो उससे मिलने के लिए सब उतावले नजर आए। शाहरुख कीव से मेडिकल स्टडी कर रहा था।
रूद्रप्रयाग…हादसा: मैक्स कैब खाई में गिरी, चालक की मौत
24 फरवरी की रात तो यूक्रेन के समयानुसार साढ़े तीन बजे पहली मिसाइल गिरी उसके कुछ देर बाद दूसरी मिसाल गिरने पर उनकी नींद खुली तो दोस्तों के आपस में फोन घनघनाने लगे। शाहरुख को विश्वास नहीं था कि जंग भी छिड़ सकती है। पर इस बार अनुमान के ठीक विपरीत हुआ तो छह दिन उन्होंने बंकर के बीच रह कर अपनी जान बचाई। उसके बाद भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में रहते हुए उनके द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए काम किया और ट्रेन के सहारे रोमानिया बार्डर पर 16 घंटे की यात्रा कर पहुंचा। जहां रहने की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी थी।
उत्तराखंड…आर्डर—आर्डर : फिरौती को लेकर किशोर का अपहरण करने वाले दो लोगों को आजीवन कारावास
रूस के हमले के दौरान कीव में रहते हुए कई बार मिसाइल सिर के ऊपर आसमान से निकल जाती थी तो रुह कांप उठती थी। शाहरुख ने बताया कि यूक्रेन बर्बाद हो रहा है। जिस तरह से रूस उसके ऊपर मिसाइलों की बारिश कर रहा है वह याद कर शाहरुख सिहर जा रहा था।
हिम्मतपुर तल्ला के ये छोटे—छोटे भाई—बहन कर रहे दिवंगत पिता के सपने को साकार