लालकुआं न्यूज : कोरोना के साथ अब अधिकारी डेंगू से बचाव के लिए भी कस लें कमर-एसडीएम

लालकुआं। बरसात मौसम के शुरू होने से पहले कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद डेंगू मलेरिया महामारी के प्रकोप की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आज लालकुआं नगर पंचायत सभागार में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जल जनित रोग डेंगू मलेरिया महामारी की रोकथाम के लिये मलेरिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, पुलिस प्रशासन, सेंचुरी पेपर मिल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सहित कई विभागों के साथ बैठक आयोजित करते हुए प्रत्येक माह में दो बार 15 दिनों में नगर पंचायत के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही नगर और उसके आसपास क्षेत्रों में पानी जमा होने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

बागेश्वर ब्रेकिंग : कांडा के बास्ती गांव में अतिवृष्टि ने मचाया कोहराम, जमीन, खेत, पुल, घराट बहे

इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी व डेंगू मलेरिया जनित रोग की रोकथाम के लिये सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये है लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। वही इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिंह राणा ने बताया कि हर 15 दिनो मे फोगिंग कीटनाशक मच्छरों से पनपने वाले लार्वा को एकत्र होने से पहले नष्ट करते हुए डेंगू कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जायेगा ।

काशीपुर ब्रेकिंग : कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर युवती से दुष्कर्म और फिर जबरन शादी, मां बेटे पर के

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड: आज 11.30 बजे जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट


इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिंह राणा, चेयरमैन लालचंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडेय, जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता खगेन्द्र जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबन्धक नरेश चन्द्र, उपप्रबन्धक रूपेंद्र विश्नोई, प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री भुवन पांडेय सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पहुंचे उत्तराखंड के महासू धाम

कोरोना पर केंद्र ने फिर चेताया : अगले 125 दिन बेहद अहम, मास्क से न करें परहेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *