नालागढ़ ब्रेकिंग: एक साल में पैसे दोगुने करने का लालच देकर युवक से ठगे करीबन डेढ़ लाख, ग्रो गोल्ड कंपनी पर फ्रॉड का आरोप

नालागढ। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में इन दिनों लोगों को ठगने के लिए शातिर नए नए प्लान बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। कभी ऑनलाइन,कभी एटीएम बदलकर, कभी इंश्योरेंस के नाम पर और अन्य पता नहीं क्या-क्या लालच देकर लोगों को ठगा जाता रहा है । ताजा मामले में ग्रो गोल्ड नामक मल्टी नेशनल कम्पनी पर आरोप लगे हैं।

कम्पनी द्वारा युवक को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के बाद एक 1 साल बाद पैसे दोगुने करने का लालच देकर करीबन डेढ़ लाख रुपए ठगने के आरोप लगे हैं। पीड़ित संजीव कुमार का कहना है ग्रो गोल्ड नामक कंपनी के कुछ लोग उसके पास प्लान लेकर आए थे कि अगर आप हमारी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो हमारी कंपनी वह पैसा शेयर मार्केट में लगाकर आपको 1 साल बाद दोगुने पैसे अदा करेगी ।

आरोपी

पीड़ित का कहना है कि उसके द्वारा 140000 गूगल पे के माध्यम से फ्रॉड कंपनी के एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए । अब पैसों को दिए हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन ना तो कंपनी के लोगों द्वारा पीड़ित का कोई पैसा दोगुना करके दिया गया और ना ही उसके अपने ही पैसे उसे वापस मिले हैं । अब पीड़ित संजीव कुमार अपने ही पैसों को लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

आरोपी

हालांकि संजीव कुमार का कहना है कि उसने एसपी बद्दी रोहित मालपानी एवं पुलिस थाना नालागढ़ में आरोपियों के खिलाफ जहां कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

शिकायत कर्ता संजीव

उसने पुलिस के माध्यम से आरोपियों से अपने पैसे रिकवर करवाने की भी मांग की गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *