शेरू @ तालिबान ब्रेकिंग : तालिबान के सबसे पढ़े लिखे नेता का उत्तराखंड से यह है कनेक्शन, कई दोस्त हैं यहां उस समय के

हल्द्वानी। अफगानिस्तान में बनने वाली तालिबान सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, सरकार में किस किस को जिम्मेदारी मिलेगी यह सवाल तालिबाान को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के जेहन में कौंध रहे हैं। तालिबान की कमान हिबतुल्लाह अखुंदजादा के हाथों में है। मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के राष्ट्रपति बनने की चर्चा के बीच मुल्ला मोहम्मद याकूब, सिराजुद्दीन हक्कानी, और शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई के भी सरकार में शामिल होने की संभावना है।आपको जानकर हैरानी होगी कि तालिबान के शीर्ष नेतृत्व में शामिल बेहद कट्टर नेता स्टानिकजई का भारत के उत्तराखंड से भी संबंध रहा है।  


अमर उजाला.काम ने टाइम्स आफ इंडिया के हवाले से एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार तालिबान के प्रमुख चेहरों में से एक शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई अमेरिका के साथ हुए शांति समझौते में भी शामिल रहा था। वह बेहद कट्टर धार्मिक नेता है। तालिबान की सरकार में उप मंत्री पद पर रहा चुका है। वह पिछले एक दशक से दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय में रह रहा है। 2015 में उसे तालिबान के राजनीतिक कार्यालय का प्रमुख बनाया गया था। उसने कई देशों की राजनयिक यात्राओं पर तालिबान का प्रतिनिधित्व किया है।

आपदा @ बागेश्वर : कपकोट के दोबाड़ गांव में भूस्खलन का मलबा गिरा पशुशाला पर, दो दर्जन पशुओं की मौत

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला


शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के 1982 बैच में रह चुका है। यहां सहपाठी उसे ‘शेरू’ कह कर बुलाते थे। जब वह आईएमए में भगत बटालियन की केरेन कंपनी में शामिल हुआ था तब वह 20 साल का होने वाला था। उसके साथ  44 अन्य विदेशी कैडेट भी इस बटालियान का हिस्सा थे। 

काला धंघा—गोरे लोग @ हल्द्वानी : कोरोना में गई नौकरी तो जनाब चरस बेचने लगे, पचास लाख की चरस के साथ भीमताल का युवक धरा, कार सीज


स्टानिकजई के सहपाठी रह चुके मेजर जनरल डीए चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जब वह देहरादून में था तब उसके विचार बिल्कुल कट्टरपंथी नहीं थे। वह बहुत मिलनसार व्यक्ति था। वह एक आम अफगान कैडेट था जो यहां अपने समय का आनंद ले रहा था। चतुर्वेदी परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और सेना पदक प्राप्त कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  काम की बात : बच्चों को खुश रखने के लिए उन्हें सिखाएं डांस, जानिए तरीके

चेतावनी @ रामपुर बुशहर : नाथपा डैम से 22 को छोड़ा जाएगा 17 घंटे तक पानी, सतलुज से दूर रहें


कर्नल (सेवानिवृत्त) केसर सिंह शेखावत, भी स्टानिकजई के सहपाठी रह चुके हैं। उन्हें उसके साथ सप्ताहांत में लंबी पैदल यात्रा अभियानों और नदी किनारे की यात्राओं याद आ रही हैं। कर्नल शेखावत ने अंग्रेजी अखबार को बताया है ऋषिकेश में जब हम गंगा नदी में नहाने गए तो तैराकी की चड्डी वाली तस्वीर में हम साथ हैं। 

तस्करी @ लालकुआं: सेमल की लकड़ी के 80 नगों से लदी महिंद्रा पिकअप सीज, चालक फरार


लोगार प्रांत के बाराकी बराक जिले में 1963 में जन्मा स्टानिकजई मूल रूप से पश्तून है और तालिबान में सबसे पढ़ा-लिखा नेता है। राजनीति विज्ञान में मास्टर्स करने के बाद उसने डेढ़ साल के लिए आईएमए में अपना प्री-कमीशन प्रशिक्षण पूरा किया था। यह सोवियत संघ के अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के ठीक बाद हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

ब्रेकिंग हिमाचल : नालागढ़ में मां—बाप और भाई ही करवा रहे थे लड़की से देह व्यापार, हालत बिगड़ी तो खुला मामला, आरोपी फरार


उस समय तक भारतीय सैन्य संस्थान ने अफगानों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह लेफ्टिनेंट के रूप में अफगान नेशनल आर्मी में शामिल हुआ था। उसने सोवियत-अफगान युद्ध और अफगानिस्तान की मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ी। 1996 में, उसने सेना छोड़ दी और तालिबान में शामिल हो गया। 

रामनगर ब्रेकिंग : तेल टैंकर में द्वाराहाट से रूद्रपुर ले जाए जा रहे थे लीसे के 400 टिन, अल्मोड़ा निवासी चालक—परिचालक गिरफ्तार, टैंकर सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *