ब्रेकिंग हिमाचल : नालागढ़ में मां-बाप और भाई ही करवा रहे थे लड़की से देह व्यापार, हालत बिगड़ी तो खुला मामला, आरोपी फरार

नालागढ़। हिमाचल के नालागढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां पैसों के लालच में माता-पिता और भाईयों द्वारा अपनी बेटी से देह व्यापार कराया जा रहा था। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब युवती की हालत बिगड़ गई। आरोपी परिजन युवती को उसकी बुआ के पास यमुनानगर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता का फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यही नहीं आरोपी फोन पर उसे व बुआ-फूफा को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।


मामले में महिला थाना पुलिस ने लड़की के बयान लेकर उसके मां-बाप, चाचा व दो भाइयों पर केस दर्ज कर लिया है। यमुना नगर पुलिस ने जीरो एफ आई आर दर्ज करने के बाद मामला जिला पुलिस बद्दी को भेज दिया है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने कहा कि नालागढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत यह मामला दर्ज किया गया है। जिसमें एक लड़की ने अपने ही माता-पिता एवं भाइयों पर देह व्यपार करवाने के आरोप लगाए हैं।

रामनगर ब्रेकिंग : तेल टैंकर में द्वाराहाट से रूद्रपुर ले जाए जा रहे थे लीसे के 400 टिन, अल्मोड़ा निवासी चालक—परिचालक गिरफ्तार, टैंकर सीज


उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लव आज कल @ सोमेश्वर कांड अपडेट : हत्यारोपी प्रेमी के शव को बैजनाथ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेजा, मृतका के भाई ने सौंपी दीपक के खिलाफ तहरीर

यह भी पढ़ें 👉  1 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


पुलिस को दी शिकायत में 20 वर्षीय युवती ने बताया कि वह अपने पिता, मां, चाचा, दो भाई के साथ हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ क्षेत्र में रहती थी। आरोप है कि माता पिता व उसके भाईयों ने उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपियों ने युवती को पीटा। यहां तक कहा कि उसकी दो बड़ी बहनें भी यही काम करती हैं। इससे उनकी रोजी रोटी चलती है। इसलिए उसे भी यही काम करना होगा। जबरन उससे देह व्यापार कराने को मजबूर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

शिमला ब्रेकिंग : शिमला में सेब से लदा पिकअप खाई में गिरा, दो की मौत तीन घायल


पीड़िता की हालत गंभीर हो चुकी है जिसे सभी आरोपी उसकी बुआ और फूफा के पास यमुनानगर में छोड़कर फरार हो चुके हैं। पीड़िता का इलाज उसकी बुआ द्वारा एक निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है जहां पर उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

हिमाचल के नए पाठक हमारी खबरों को अपने मोबइल फोन पर पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सअपग्रुप में शामिल हों

https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb

उत्तराखंड के नए पाठक हमारी खबरों को अपने मोबइल फोन पर पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सअपग्रुप में शामिल हों

https://chat.whatsapp.com/CrAwdmRHK1SJSmDwiqeu3U

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *