हल्द्वानी…चुनाव : सुमित पहुंचे वार्ड नंबर 49,अम्बा नगर, अमरावती कॉलोनी, भट्ट कॉलोनी, मुकुल विहार, शक्ति नगर, सुनार गली तक किया जनसंप​र्क

हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज वार्ड 49 (तल्ली बमौरी) में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया और उनकी समस्याओं के समधान का आश्वासन दिया।


प्रातः 9 बजे श्यामा गार्डन से तल्ली बमौरी क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत हुयी। अम्बा नगर, अमरावती कॉलोनी, भट्ट कॉलोनी, मुकुल विहार, शक्ति नगर, सुनार गली आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर सुमित हृदयेश ने सभी से आशीर्वाद प्राप्त कर वोट और सपोर्ट का निवेदन किया।

बागेश्वर… नाराजगी दूर : होटल के कमरा नंबर 112 से मिटी शेरदा व भाजपा के बीच की रार, हरीश रावत पर सीएम ने कह दी यह बड़ी बात


इससे पहले कांग्रेस नेत्रियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर टीका लगाकर और आरती उतारकर उनका तल्ली बमौरी आगमन पर स्वागत किया। सुमित का दावा है कि जनसम्पर्क के दौरान लोगों में कांग्रेस के प्रति समर्थन देखते ही बन रहा है।

बागेश्वर…गर्व : बागेश्वर के लाल ललित साह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक

यह भी पढ़ें 👉  जी आर मुसाफिर की कांग्रेस में वापसी के बाद बदल सकते हैं पच्छाद के राजनीतिक समीकरण भाजपा को हो सकता है नुकसान


पार्षद विनोद दानी, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद मुकुल बलूटिया, पार्षद राजेन्द्र जीना, भागीरथी बिष्ट, योगेश कबड़वाल, संदीप बिनवाल, किरन डालाकोटी, पुष्पा सम्मल, नेत्र जोशी, कौशलेंद्र भट्ट, संजय जोशी, बलवंत मेहरा, मुकेश सक्सेना, उमेश महतोलिया, डी. एस. अधिकारी, रेनू कांडपाल, बीना पाठक, मोहित आनंद, धीरज वर्मा, महेश दानी, चंदू कफलटिया, दीपक साह, मनमोहन जोशी, मधु सांगुड़ी, रमा शर्मा, भुवन दानी, हितेश सुयाल व हरीश जोशी आदि ने अलग अलग क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : भाजपा ने 26/11 मुंबई हमले के विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निगम को दिया मुंबई उत्तर मध्य का टिकट

उत्तराखंड… भावना(त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : VIDEO/ नैनीताल जिले के जंगलों में लगी आग बुझाने में जुटा वायुसेना का MI-17 हेलीकाप्टर, भीमताल झील से पानी लिफ्ट कर डाल रहा आग पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *