लालकुआं…राजनीति : निर्दलीय संध्या व पवन कहीं न करदे भाजपा का सूर्यास्त
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। लालकुआं विधानसभा चुनाव में लगातार दिन प्रतिदिन बदलते समीकरण बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टी प्रत्याशियों के समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए हैं। मिशन 2022 विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संभावित प्रत्याशियों को जनता की नब्ज टटोलने में लगातार पसीने छूट रहे हैं।
हो भी क्यों ना क्योंकि इस दफा कांग्रेस से टिकट वापस होने के बाद संध्या डालाकोटी पूरे रंग ढंग के साथ चुनावी मैदान पर कूद चुकी हैं और लगातार जनता के बीच जाकर अपने वोट पक्के कर रही हैं जिससे बड़ी-बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गई है। वही भारतीय जनता पार्टी से बागी होने के बाद पवन चौहान भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और लालकुआं, गौलापार, चोरगलिया, बरेली रोड में लगातार अपने पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट के पास अपने लोगों को मनाना चुनौती बना हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस चुनाव में लालकुआं विधानसभा से विधायक प्रत्याशी घोषित होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी को लगातार झटके दे रहे हैं जैसे कि मानो रावत ने भाजपा खेमे में हलचल सी पैदा कर दी है ।
भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार का आधा समय अपने ही कार्यकर्ताओं को मनाने में बीत जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस चुनाव में कौन किस पर भारी पड़ता है। इस चुनाव में अब तक देखा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने भाजपा खेमे बड़े-बड़े चेहरे अपने पाले में खींच लिए हैं, जिससे भाजपा प्रत्याशी की राह इतनी आसान होने वाली नहीं है।
कालाढूंगी…कहिए नेता जी 1: तो क्या इस बार बदल रहा है बंशी बाबू का राजयोग