हल्द्वानी…धोखाधड़ी : दिवंगत डा. महेश कुमार के संजीवनी हास्पीटल के मेडिकल स्टोर पर किरायदार का कब्जा! बेटी ने कराया केस दर्ज

हल्द्वानी। जम्मू-कश्मीर में ट्रैकिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए संजीवनी हास्पीटल के संचालक डा. महेश कुमार के चिकित्सालय परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर के किराय को लेकर विवाद पैदा हो गया है। दिवंगत चिकित्सक की बेटी ने मेडिकल स्टोर स्वामी पर धोखाधड़ी करके 10गुणा14 फीट की इस दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।


हल्द्वानी कोतवाली में दी गई तहरीर में दिवंगत चिकित्सक महेश कुमार की बेटी मालविका महेश ने बताया है कि उसके पिता का संजीवनी हॉस्पिटल नाम से एक हॉस्पिटल हल्द्वानी में न्यू आईटीआई रोड, रामपुर रोड पर स्थित है। इस हास्पीटल के मुख्य भाग में मास्टर विद्यालय के पास, ग्राम पनियाली, कठघरिया, हल्द्वानी निवासी राम नरेश सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह ने 10 गुणा 14 फीट आकार की दुकान किराय पर ली थी।

दुकाान का नाम संजीवनी फार्मेसी रखा गया था। किराये पर दुकान देते वक्त डा. महेश कुमार ने दुकान स्वामी के साथ कोई किरायानामा साइन नहीं किया था। इसलिए पिता के निधन के बाद बेटी मालविका महेश ने किरायदार राम नरेश सिंह से किराय की जानकारी ली। तभी उसे ज्ञात हुआ कि राम नरेश सिंह ने मालविका व उसके पति के विरूद्ध बलपूर्वक दुकान से बेदखल करने का एक मुकदमा पंजीकृत करा रखा है।

इस मुकदमें में उसने किराये का अनुबन्ध का प्रपत्र लगा रखा है, जिस पर डा. महेश के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्जी गवाहों के हस्ताक्षर भी कराए गए हैं। इन गवाहों के नाम व पते भी दस्तावेज में नहीं लिखे गए हैं। इस दस्तावेज को नोटरी पब्लिक करवाया गया है। उक्त प्रपत्र निबन्धक स्टाम्प के कार्यालय से पंजीकृत नहीं है ।


आरोप है कि राम नरेश को डा. महेश की मृत्यु का समाचार ज्ञात था, इस कारण उसके द्वारा कूटरचना करके उक्त प्रपत्र को बनाया गया। इस षडयंत्र में कई लोग शामिल हैं। मालविका के अनुसार उक्त प्रपत्र में संलग्न स्टाम्प जिस तिथि को सायंकाल 04.50 बजे खरीदा गया है उसी दिन उसमें किरायानामा तहरीर होकर नोटरी भी करा लिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ में सड़क हादसा, हिमाचल की युवती समेत दो की मौत

उक्त किरायानामा नोटरी होते समय स्व. डा. महेश के आधार कार्ड का कोई उल्लेख नहीं है और न ही यह बताया गया है कि दुकान किस स्थान पर किराये पर दी है। इस स्टांप पेपर के प्रति पन्ना अनुबन्ध पर कोई हस्ताक्षर नहीं है । मालविकाका कहना है कि यह पूरा मामला कूटरचना धोखाधड़ी व विश्वासभंग का लगता है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: कांग्रेस ने कांगड़ा से आनंद शर्मा और हमीरपुर से सतपाल रायजादा को मैदान में उतारा


पुलिस ने मालविका की तहरीर पर राम नरेश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।  

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *