उत्तराखंड…देश को मिलेंगे 288 युवा अफसर, यूपी पहले, उत्तराखंड दूसरे नंबर पर
देहरादून। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर शनिवार को 288 कैडेट भारतीय सैन्य में शामिल हैं। इनमें यूपी से सबसे ज्यादा 50 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे। दूसरे नंबर पर उत्तराखंड के 33 युवा भारतीय सेना में अफसर बनेंगे।
आईएमए से शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड (पीओपी) में कुल 377 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे। इसमें 319 भारतीय और 68 विदेशी कैडेट अपने देशों की सेना में अफसर बनेंगे।
उत्तर प्रदेश से 50, उत्तराखंड से 33, बिहार से 28, हरियाणा से 25, महाराष्ट्र से 22, पंजाब से 21, राजस्थान से 20, दिल्ली से 15, हिमाचल प्रदेश से 13, केरल से नौ, मध्य प्रदेश से आठ, तेलंगाना और जम्मू एंड कश्मीर से छह-छह
ये क्या… दिल का दौरा पड़ने से एक कैदी की मौत, जेल में दो मोबाइल भी मिले
तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच, कर्नाटक से चार, आंध्र प्रदेश, ओडिसा और त्रिपुरा से दो-दो, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, मणिपुर, सिक्कम, झारखंड से एक-एक, नेपाल मूल (भारतीय सेना) से छह युवा भारतीय सेना में अफसर बनेंगे।
मूसेवाला हत्याकांड …चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
आईएमए की पीओपी के रिव्यूइंग अफसर दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडर (जीओसी इन सी) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर होंगे। परेड को सोशल मीडिया और दूरदर्शन पर लाइव देखा जा सकता है।