सितारगंज…नशे के सौदागर: युवक को घर ले जाकर दिया स्मैक बेचने का लालच, मना करने पर फोड़ दिया सिर, केस दर्ज

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
सितारगंज के भिटौरा गांव निवासी एक युवक का सिर कुछ लोगों ने इसलिए फोड़ दिया क्योकि उसने उनके कहने पर स्मैक बचने से मना कर दिया था। युवक के सिर पर नौ टांके आए हैं। उसने सितारगंज कोतवाली में इस मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने आरेपी पिता, उसके तीन बेटों व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भिटौरा गांव निवासी इमरान 13 जुलाई की शाम किसी काम से वार्ड नंबर 6 के नहर पार गयाथा। रास्ते में उसे वार्ड नंबर छह निवासी अशफाक उर्फ अद्दा मिला। अशफाक इममरान को अपने घर ले गया। जहां उसने इमरान को बताया वह स्मैक बेचने का काम करता है।

सितारगंज… दुस्साहस : राजस्व टीम द्वारा पकड़ा गया लाखों का कर्जदार हवालात का ताला तोड़कर फरार

और अगर वह भी उसका हैंडलर बन जाए तो उसको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। जब इमरान ने अशफाक को स्मैक बेचने से मना कर दिया तो अशफाक, उसका बेटा इमरान और उसके दो अन्य भाई तथा घर में उपस्थित अन्य दो अज्ञात स्मैकियों ने पहले तो उसके साथ गाली गलौच की और फिर उस पर लाठियों से हमला बोल दिया। इससे उसका सिर फट गया। बाद में उसे चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसके सिर पर नौ टांके आए। उसने कल शाम चिकित्सालय से लौटकर अशफाक, उसके तीन बेटों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *