अल्मोड़ा—- प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ और दुग्ध उत्पादकों के बीच हुई वार्ता में लिए गए ये निर्णय

अल्मोड़ा —- दुग्ध उत्पादकों एवं प्रधान प्रवंधक दुग्ध संघ अल्मोड़ा के बीच वार्ता में निर्णय लिया गया कि हेड लोड 65 पैसे के स्थान पर 70पैसे प्रति लीटर प्रति किलोमीटर दिया जायेगा, दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन व सचिव मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा ,पशु आहार अनुदान बढ़ाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जायेगा पशु आहार में सचिव कमीशन 16रूपये प्रति कुंतल कमीशन आंचल पशु आहार निर्माण शाला रूद्रपुर द्वारा दिये जाने स्वीकृति दी गयी है।

लंपी बिमारी को दैवी आपदा घोषित करने की मांग सरकार से करते हुए प्रभावित दुग्ध उत्पादकों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा, वार्ता में प्रधान प्रवंधक राजेश मेहता ने बताया कि खराब गुणवत्ता की डी पी एम सी यू लगाने वाली कंपनी के बिरूद्ध कार्यवाही की जायेगी,एनसीडीसी योजना के अंतर्गत 71यूनिट हेतु अनुदान सरकार से प्राप्त हो चुका है,पिछले दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अध्यक्ष अनर्ह घोषित हुए हैं निबंधक स्तर से कार्यवाही शिकायत के आधार पर हुई है किसी अन्य मामले की शिकायत आयेगी तो जांच की जायेगी।

बिगत वर्षो में अनुदान न मिलने से पशु चिकित्सा प्रभावित हुई है इस वर्ष समितियों की आवश्यकतानुसार दवाएं शीघ्र निशुल्क उपलब्ध करा दी जायेंगी। वार्ता के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध विकास संगठन ने कहा कि शासन स्तर के बिंदुओं पर संगठन पुनः शासन में संबंधित अधिकारियों तथा विभागीय मंत्री से पत्राचार करेगा।आज वार्ता में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह विष्ट, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, चन्द्र शेखर जोशी,महेश पंथ, शिवराज बनौला,मोहन सिंह दुग्ध उत्पादकों की ओर से तथा दुग्ध संघ की ओर से प्रधान प्रवंधक राजेश मेहता,प्रभारी पी एंड आई सुरेश बेलवाल,अरूण नगरकोटी सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद हरकत में आया एन एच विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *