ब्रेकिंग…मध्यप्रदेश में काले हिरण के शिकारियों ने तीन पुलिस कर्मियों को गोली मार कर मार डाला

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम में शामिल एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिकारी नौशाद मेवाती मारा गया है। SI राजकुमार जाटव के हाथ में गोली लगने के बाद भी उन्होंने कई राउंड फायर किए।


घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर ग्वालियर के IG अनिल शर्मा को हटा दिया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने तीनों पुलिसकर्मियों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपराधियों की पहचान हो गई है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस फोर्स को भेजा गया है।

साभार भास्कर

वाराणसी : ज्ञानवापी में सर्वेक्षण शुरू, आज सुबह 52 लोगों की टीमें पहुंची तहखाने में, हर कोने—कोने की वीडियोग्राफी


SP राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि सगा बरखेड़ा की तरफ से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी। इनकी घेराबंदी के लिए 3-4 पुलिस टीम लगाई गई थीं। शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे। पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।

साभार भास्कर

अल्मोड़ा…लाइट जाते ही थम जाती है अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय की जीवन रेखा, सामाजिक कार्यकर्ता पांडे ने चिकित्सा निदेशक, सीएमओ च विद्याुत अधिकारियों तक पहुंचाई बात

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क हादसे में मामा-भान्जे की मौत


इसमें सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शिकारियों के पास से पांच हिरण और एक मोर के अवशेष जब्त किए हैं। आज सुबह अंतिम संस्कार के लिए शहीद SI राजकुमार जाटव का शव अशोकनगर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ न्यूज : दस साल बाद भी 80 करोड़ को मुफ्त राशन का वादा खोल रहा मोदी सरकार के विकास की पोल - मगेट

अल्मोड़ा…लाइट जाते ही थम जाती है अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय की जीवन रेखा, सामाजिक कार्यकर्ता पांडे ने चिकित्सा निदेशक, सीएमओ च विद्याुत अधिकारियों तक पहुंचाई बात

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: संदीप सांख्यान मिले बस दुर्घटना के घायलों से, दुख जताया

आरक्षक संतराम मीना का शव श्योपुर भेज गया। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, कलेक्टर फ्रैंक नोबल ने अस्पताल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्थिव शरीर रवाना कराए। आरक्षक राजीव भार्गव का अंतिम संस्कार गुना में ही किया जाएगा। शहीदों के अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे।

ज्ञान—ध्यान : जन्म कुण्डली में छिपे होते हैं गहरे राज,जानें प्रारब्ध से कैसे प्रभावित होता है हमारा जीवन, क्या करें अच्छे दिनों के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *