हल्द्वानी —- कैंची धाम में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए बदला गया ट्रैफिक रूट

हल्द्वानी- अवकाश के चलते कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम यातायात एवं आवागमन नए कोई दिक्कत ना हो इसके लिए बुधवार को आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने एसएसपी पंकज भट्ट पुलिस अधीक्षक यातायात डॉक्टर जगदीश चंद्र तथा जनपद नैनीताल के यातायात से संबंधित समस्त अधिकारियों के साथ मंदिर पहुंचकर पार्किंग व्यवस्था रूट व्यवस्था शटल व्यवस्था आदि का जायजा लिया।

इस दौरान आईजी ने 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक राजकीय अवकाश व रविवार होने के कारण कैंची धाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यातायात प्रबंधन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसके तहत कैंची धाम में आने वाले वाहनों की पार्किंग हेतु मंदिर परिसर में एकमात्र पार्किंग की व्यवस्था है जिसमें लगभग 180 वाहनों की पार्किंग की क्षमता है। इसी क्रम में भवाली से अल्मोड़ा रानीखेत को जानने हेतु एक ही सड़क मार्ग है अत्यधिक पर्यटकों के बाहर आने से ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो इसके लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।

जिसके तहत कैंची धाम में स्थित पार्किंग खाली होने पर अन्य दिनों की भांति भवाली कैसी धाम क्षेत्र के पर्यटक के वाहन बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकेंगे जिसमें पर्यटकों के वाहनों को कैंची धाम परिसर की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा वहीं दूसरी ओर कैंची धाम परिसर में पार्किंग भर जाने के बाद कैंची धाम मंदिर से 2 किलोमीटर पहले भवाली की ओर सड़क किनारे बाएं तरफ चौड़ी जगह में वाहनों को पार कराया जाएगा वहां से पर्यटकों को मंदिर जाने हेतु पैदल भेजा जाएगा, जहां पर पर्याप्त पुलिस बल रहेगा।

वही तीसरी अवस्था में कैंची धाम मंदिर के 2 किमी पहले भवाली की ओर सड़क किनारे पर नगर पालिका मैदान के पास भीमताल की और कैंची धाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को नगरपालिका के रामलीला मैदान में पार्क कराया जाएगा जहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा वही नैनीताल से ज्योलिकोट से आने वाले वाहनों को भवाली सेंटोरियम के पास अर्ध निर्मित पार्किंग राती घाट पर पाक कराया जाएगा। वहां से सटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा जाएगा।

इसी क्रम में अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों के लिए क्वारब बैरियर से वाया रामगढ़ भवाली होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले हल्के वाहनों को भीमताल भवाली रामगढ़ से अल्मोड़ा भेजा जाएगा और हल्द्वानी से बेतालघाट और रानीखेत जाने वाले हल्के वाहनों को भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जाएगा, बेतालघाट और रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को कैची धाम से भवाली तिराहा मस्जिद तिराहा भवाली ज्योलिकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा ,हल्द्वानी से चंपावत जाने वाले वाहनों को खुटानी बैंड से भेजा जाएगा अल्मोड़ा से रामनगर काशीपुर दिल्ली देहरादून को जाने वाले वाहनों को खैरना पुल से बेतालघाट होते हुए भेजा जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

इसके साथ ही अल्मोड़ा से आने वाले भारी माल वाहनों को गौरव पर रोका जाएगा और हल्द्वानी से आने वाले भारी माल वाहनों को गौलापार रोका जाएगा साथ ही खैरना और रानीखेत की ओर आने वाले भारी माल वाहनों को खेलना पुल से रानीखेत रोड पर रोका जाएगा यह वाहन रात्रि 11:00 से 6:00 तक ही चलेंगे

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *