नैनीताल… दुखद: कांस्टेबल छतर राम का निधन

नैनीताल। तल्लीताल थाने में तैनात पुलिसकर्मी की बीती रात्रि असमायिक मौत हो गयी। थानाध्यक्ष रोहताश का कहना है कि सूचना के बाद परिजन पहुंच गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी: सपना की अंगरक्षक पूनम कांग्रेस से लड़ेगी चुनाव, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाएं

जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल छतर राम (40) पुत्र ईश्वरी राम का यहां तल्लीताल थाने में तैनात हैं तथा बैरक में ही रहते हैं। बीती रात्रि लगभग 8:00 बजे वह बैरक मे थे कि अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। वह चक्कर खाकर गिरे और बेहोश हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

ट्रेन की चपेट में आई महिला : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, बच्चा घायल,जांच में जुटी पुलिस

साथी पुलिसकर्मी तत्काल बीडी पांडे चिकित्सालय लेकर पहुंचे। आपातकालीन में मौजूद डॉक्टर ने कॉन्स्टेबल छत्तर राम को मृत घोषित कर दिया। इस असमायिक मौत से साथी पुलिसकर्मी सदमे में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना तत्काल उसके परिजन को दे दी गई। छतर मूल रूप से ग्राम पुणेथी जिला चंपावत का रहने वाले है।

अंतरराष्ट्रीय… चीन की सीनाजोरी : पीएलए के सैनिकों ने सीमा के इस तरफ से किया भारतीय युवक का अपहरण, दूसरा बचकर भागा

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

वह अपने पीछे पत्नी व दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर गुरुवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को लेकर पैतृक गांव चंपावत ले गए। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *