देहरादून। गर्मियां शुरू होते ही अक्सर जमीन के नीचे बिल बना कर रहने वाले सांपों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। आज डालनवाला व दूसरा आईटी पार्क से। दोनों ही सांप धावन प्रजाति के हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम के प्रभारी रवि जोशी ने बताया कि गर्मियां शुरू होते ही सांपों के बिलों से निकलने का समय शुरू हो जाताहै।
देहरादून न्यूज : गर्मियां शुरू अब बिलों से निकलने लगे सांप,डालनवाला और आईटी पार्क से धावन प्रजाति के दो सांप पकड़े
UPDATES
Recent Comments :
देहरादून न्यूज : गर्मियां शुरू अब बिलों से निकलने लगे सांप,डालनवाला और आईटी पार्क से धावन प्रजाति के दो सांप पकड़े
देहरादून। गर्मियां शुरू होते ही अक्सर जमीन के नीचे बिल बना कर रहने वाले सांपों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। आज डालनवाला व दूसरा आईटी पार्क से। दोनों ही सांप धावन प्रजाति के हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम के प्रभारी रवि जोशी ने बताया कि गर्मियां शुरू होते ही सांपों के बिलों से निकलने का समय शुरू हो जाताहै।