रामपुर बुशहर…#शपथ : केन्द्रीय औद्योगिक बल इकाई की टुकड़ी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली

रामपुर बुशहर। लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की झाकड़ी इकाई ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक मानव संसाधन श्री प्रवीन सिंह नेगी ने राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा​ कि जो सरदार बल्लभ भाई पटेल का एकता के प्रति जो सपना था उसको हम सभी ने संजोकर रखना है और अधिक मज़बूती देनी है। भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मज़बूती प्रदान करने के लिए तमाम सुरक्षा एजेन्सियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ऐसे देशव्यापी अभियान निश्चय ही राष्ट्रीय एकता और आजादी का अमृत महोत्सव के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने में मदद मिलेगी।

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेट दीपक ठाकुर भी शामिल रहे। दीपक ठाकुर ने भी इस दिवस की महत्वता के बारे में टुकड़ियों को अवगत करवाया। आजादी मिलने के बाद तमाम टुकड़ों में बंटे देश को अखंड भारत बनाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती हम सब के लिए बहुत महत्‍व रखती है। सरदार पटेल ने भारत की स्वतन्त्रता आंदोलन में और देश की 560 रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वे स्वतंत्र भारत के पहले उप.प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। इस वर्ष देश स्वतन्त्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती मना रहा है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पवार स्टेशन में महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रवीन सिंह नेगी द्वारा मुख्य प्रशासनिक भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी। उन्होंने यह कहा कि हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देना चाहिए।

इस अवसर पर झँटू देवनाथ, महाप्रबंधक( वित्त एवं लेखा), संदीप कुमार, अपर महाप्रबंधक(एमआईएस), राजीव कपूर, उप महाप्रबंधक(पी एन्ड सी), विकास महाजन, उप महाप्रबंधक(पीएसईटी) भी सादर उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  30 अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: कांग्रेस ने कांगड़ा से आनंद शर्मा और हमीरपुर से सतपाल रायजादा को मैदान में उतारा

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *