हल्द्वानी…बिग ब्रेकिंग: गुलदार के मूवमेंट से दहशत में ग्रामीण
हल्द्वानी। यहां के कठघरिया क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। खेतों में गुलदार व उसके शावक ग्रामीणों ने देखे हैं। जिसके बाद से ग्रामीण खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
दुर्घटना…सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत: 1 गंभीर, पिकअप ने रौंदा
फतेहपुर रेंज में वन्यजीव हमले में दो ग्रामीणों के मौत हो चुकी है। इधर कठघरिया इलाके के गांव लहरियासाल तल्ला, भगवानपुर, घुनी -1, नंदपुर और बजूनियाहल्दू में पिछले कई दिनों से गुलदार अपने शावकों के साथ घूमता हुआ दिख रहा है। धुनी निवाली ललित मोहन जोशी ने बताया कि उनके गेहूं के खेत और उनके पड़ोसी आनंद जोशी के गन्ने के खेत में लगातार उसका मूवमेंट है। दो छोटे और दो बड़े गुलदार हैं।
दिन में वह गन्ने के खेत में छुप जा रहे हैं और रात को बाहर निकलते हैं। उन्होंने बताया कि लोग दहशत में हैं और घरों से बाहर निकलना तक बंद कर दिया है। ग्राम प्रधान गणेश साह ने बताया कि वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी है। लेकिन गुलदार को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
भीमताल विधानसभा…जो राह चुनी तूने : कैड़ा के लिए इतनी आसान नहीं है डगर पनघट की
भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट I SJ TV I Satymev Jayte